17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भव्या एप से कार्य में कोताही पर दो जीएनम से स्पष्टीकरण, पांच लैब टेक्नीशियन के 10 दिनों का कटा वेतन

भव्या एप की समीक्षा के दौरान कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों पर भड़के सीएस

मुंगेर. भव्या एप को लेकर सिविल सर्जन डॉ विनोद कुमार सिन्हा ने शनिवार को कमांड एंड कंट्रोल सेंटर तथा सदर अस्पताल के सभी विभागों व ऑपरेटरों के साथ ऑनलाइन समीक्षा बैठक की. उनके साथ जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यक्रम प्रबंधक मो फैजान आलम अशरफी, अस्पताल प्रबंधक मो तौसिफ हसनैन समेत सभी चिकित्सक व कर्मी जुड़े थे. इस दौरान सिविल सर्जन भव्या एप के माध्यम से कार्य को लेकर पूरी तरह एक्शन के मोड में दिखे. भव्या एप पर कार्य करने में लापरवाही को लेकर कई कर्मियों पर गाज भी गिरी. इसमें दो परिचारिकाओं से स्पष्टीकरण पूछा गया. जबकि पांच लैब टेक्नीशियन के 10 दिनों के वेतन में कटौती का निर्देश भी दिया गया. इसके अतिरिक्त पीओसीपी एजेंसी से नियुक्त दो लैब टेक्नीशियन के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश भी दिया गया.

समीक्षा के दौरान सिविल सर्जन ने पुरुष मेडिकल वार्ड में तैनात ए-श्रेणी की दो परिचारिका निशा भारती तथा मधु कुमारी के भव्या एप पर कार्य सही से नहीं करने पर नाराजगी जताते हुए दोनों से स्पष्टीकरण मांगने का निर्देश अस्पताल उपाधीक्षक को दिया. इसके साथ ही दो दिनों के अंदर दोनों परिचारिकाओं को जवाब देने का निर्देश दिया गया. इसके अतिरिक्त लैब टेक्नीशियन मनीष कुमार, उमानंद, राजीव कुमार शर्मा, नूरी कुमारी तथा अमन कुमार आनंद द्वारा भव्या एप पर केवल 2 से 4 प्रतिशत तक ही कार्य करने को लेकर पांचों के 10 दिनों के वेतन में कटौती का निर्देश दिया गया. इस दौरान पांचों लैब टेक्नीशियनों के कार्य में लापरवाही को लेकर सिविल सर्जन ने सख्त निर्देश दिये. इसके साथ ही दोबारा कार्य में लापरवाही बरते जाने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई किये जाने की बात कही. इस दौरान पीओसीपी एजेंसी से नियुक्त दो लैब टेक्नीशियन पारस कुमार व मोहित कुमार द्वारा भी कार्य में लापरवाही बरते जाने तथा कार्य में सुधार नहीं होने को लेकर दोनों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए विभाग से पत्राचार करने का निर्देश दिया.

डिमांड व परचेज से लेकर डिस्पैच तक भव्या पर ही करें कार्य

समीक्षा के दौरान सिविल सर्जन ने बताया कि अपर मुख्य सचिव द्वारा लगातार भव्या एप संचालन को लेकर कार्य की समीक्षा की जा रही है. मुंगेर जिला सूबे में भव्या एप संचालन में तीसरे नंबर पर है. ऐसे में सभी कार्य भव्या एप पर ही सुनिश्चित किया जाना है, ताकि मुंगेर पहले नंबर पर आ सके. उन्होंने कहा कि यदि किसी प्रकार की परेशानी आती है तो इसकी सूचना दें, परेशानियों को तत्काल दूर किया जायेगा. इसके अतिरिक्त सभी वार्डों में डिमांड से लेकर परचेज व डिस्पैच तक का कार्य भव्या एप पर ही होना है. इसे सभी चिकित्सक व कर्मी सुनिश्चित करेंगे. इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही मिलने पर सीधे अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें