Rourkela News: शरारती तत्वों के बुरे दिन शुरू होनेवाले हैं. राउरकेला पुलिस इन पर लगाम कसने के लिए फुल प्रूफ प्लान बना चुकी है. इस पर काम भी शुरू हो गया है. शहर के सभी मनोरंजन स्थल और पार्कों में, जहां हर उम्र के लोग अपने-अपने हिसाब से समय बिताने आते हैं, वहां अब पुलिस की मौजूदगी रहेगी. अमूमन इन स्थानों पर शरारती तत्व पहुंचकर बदमाशी करते हैं. जिससे आम नागरिकों को काफी समस्या होती है. इन बदमाशों से उलझने से आम लोग बचते हैं. जिससे उनकी हिमाकत और बढ़ जाती है. ऐसी ही कुछ शिकायतें पुलिस के पास पहुंची थी, जिसके बाद पुलिस ने इस समस्या का तोड़ निकाला है. अब सभी पार्क पुलिस की निगहबानी में रहेंगे. शरारती तत्वों ने हरकत की तो उनपर तत्काल कार्रवाई होगी. मकसद है शहरवासियों को एक सुरक्षित माहौल देना. राउरकेला के पुलिस कप्तान नीतेश वाधवानी की अध्यक्षता में सिविल सोसाइटी के साथ एक बैठक जिला पुलिस मुख्यालय में हुई. बैठक में सभी से पुलिस ने उनके विचार जानने की कोशिश की. अपनी मंशा से अवगत कराने के साथ पुलिस ने सभी से सहयोग की अपील की. सिविल सोसाइटी के लोगों ने अपने-अपने विचार बताये और सलाह भी दी. जिसे सुनकर एसपी ने आगामी दिनों में और बेहतर पुलिसिंग शहर में मुहैया कराने का वादा किया.
सभी पार्कों में तैनात हुए पुलिस के जवान
शहर के सभी पार्कों में पुलिस के जवानों की तैनाती कर दी गयी है. पार्क के खुलने से लेकर शाम को बंद होने तक जवान यहां पर ड्यूटी देंगे. पुलिस की मौजूदगी लोगों के बीच एक सुरक्षा का भाव पैदा करेगी. राउरकेला महानगर निगम के सामने स्थित नेताजी सुभाषचंद्र पार्क, ट्रैफिक गेट के पास स्थित सेंसोरी पार्क, राउरकेला स्टील प्लांट के सात तल्ला गेट के पास स्थित आरएमसी के पार्क, बसंती कॉलोनी, छेंड आवासीय कॉलोनी, सिविल टाउनशिप, कोयलनगर जैसे आवासीय क्षेत्रों में जगह-जगह बने पार्क, सभी जगह पुलिस की तैनाती की गयी है. पुलिस के जवान ड्यूटी देना शुरू कर चुके हैं.
अतीत में हुई वारदातों को देखते हुए पुलिस ने उठाया कदम
शहर के पार्कों की सुरक्षा को दुरुस्त करना इसलिए भी जरूरी है कि यहां अतीत में कई गंभीर वारदातें हो चुकी हैं. फिर चाहे वह सेंसोरी पार्क में असिस्टेंट कलेक्टर सुस्मिता मिंज की संदिग्ध मौत हो या फिर सात तल्ला के पास स्थित पार्क के पीछे गैंगरेप. दोनों ही वारदातों ने शहर को हिलाकर रख दिया था. उदितनगर फिटनेस पार्क में मोबाइल छीनने को लेकर हुई एक घटना में हाथीबाड़ी के एक युवक पर इस कदर बदमाशों ने हमला किया था कि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी. यह सभी वारदातें कहीं ना कहीं पार्क की सुरक्षा व्यवस्था से जुड़ी थीं. इसके अलावा भी शरारती तत्वों का अड्डा पार्कों में रहता है, जिस कारण हमेशा वारदात की आशंका बनी रहती है. इसके अलावा पार्क के बाहर से स्कूटी, बाइक की चोरी की वारदात भी कई बार हो चुकी है. ऐसे में पुलिस की मौजूदगी से वाहनों की चोरी पर भी लगाम कसने में मदद मिलेगी.
पार्कों की चहारदीवारी मजबूत करने की जरूरत
कई पार्कों में चारदीवारी टूटी होने के कारण शरारती तत्वों को मौका मिल जाता है. सुरक्षा तो पुलिस की ओर से रहेगी, लेकिन विभाग को भी टूटी-फूटी दीवारों को दुरुस्त करने की जिम्मेदारी लेनी होगी. उदितनगर फिटनेस पार्क की रिंग रोड से सटी हुई चहारदीवारी की ओर से एक प्रवेश मार्ग बन गये हैं, जिसे कई बार बंद किया जा चुका है, लेकिन हर बार इसे तोड़ दिया जाता है. जाहिर है यहां से शरारती तत्व प्रवेश करते हैं. इन सभी को दुरुस्त करने की मांग हो रही है. उदितनगर फिटनेस पार्क में अश्लील हरकत कर रहे युवाओं को शनिवार को पुलिस ने सख्त हिदायत दी है. सार्वजनिक स्थलों पर अश्लील हरकत करने की शिकायत आम लोगों से मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है