चौथम. प्रखंड अंतर्गत खरैता गांव के निकट कई दिनों से कोसी नदी का कटाव हो रहा है. कई एकड़ जमीन नदी में समा चुकी है, लेकिन इस ओर किसी का कोई ध्यान नहीं है. इससे नाराज होकर शनिवार को ख़रैता गांव के ग्रामीणों ने खरैता गांव के समीप नवादा घाट से धमारा घाट जाने वाली सड़क को जाम कर दिया. जाम के कारण यात्रियों और वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. हालांकि चौथम थानाध्यक्ष राजीव कुमार के समझाने के बाद जाम दो घंटे बाद तोड़ दिया गया. बताया जाता है कि खरैता गांव के समीप बीते दो वर्षों से नदी का कटाव हो रहा है. कई एकड़ जमीन नदी में समा चुकी है. इसके बावजूद इस ओर किसी का ध्यान नहीं है. स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि पप्पू सिंह ने डीएम सहित अन्य अधिकारियों को कटाव का जानकारी दिए थे. जिसके बाद खुद तत्कालीन डीएम कटाव स्थल पर पहुंचकर कटाव का जायजा लेकर कटाव निरोधी कार्य करवाने की बातें कही. इसके बावजूद कटाव के रोकथाम का कोई उपाय नहीं किया जा रहा है. जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है. मुखिया प्रीति कुमारी सहित स्थानीय लोगों द्वारा डीएम सहित अन्य अधिकारियों को आवेदन भी दिया गया. मुखिया ने बताई कि कटाव की जानकारी डीएम सहित एसडीओ, चौथम सीओ एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को दिया गया. लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नहीं है.
कहते हैं सीओ
रवि राज, सीओ, चौथम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है