13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Samastipur News: शिक्षा के साथ बच्चों में रचनात्मकता बहुत जरूरी : संजीव पांडेय

Creativity is very important in children: Sanjeev Pandey

Samastipur News: Along with education, creativity among children is very important: Sanjeev Pandeyसमस्तीपुर : सिटी सेंट्रल स्कूल ग्रूप की सभी शाखाओं जितवारिया, मोहनपुर रोड, भूइंधारा, नकटा तथा मूसापुर में रंग बिरंगी दीये बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. शनिवार को कक्षा एक से दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने क्रमशः दीया सजावट, तोरण बनाना और लालटेन बनाने की गतिविधि में उत्साह और प्रयास के साथ भाग लिया, जो आमतौर पर त्योहार के साथ जुड़ा होता है. इस गतिविधि का उद्देश्य छात्रों को स्थिरता के महत्व के बारे में सीखते हुए उनकी रचनात्मकता का पता लगाने के लिए प्रोत्साहित करना था. यह गतिविधि संबंधित कक्षाओं में आयोजित की गई, जिससे स्कूल में उत्साह और खुशी की लहर दौड़ गई. बच्चों ने फोल्डिंग और कटिंग की विभिन्न तकनीकों का उपयोग करके पर्यावरण के अनुकूल सामग्रियों से सुंदर कागज़ की लालटेने बनाईं, दीये सजाए और तोरण बनाये. छात्रों ने तोरण, लालटेन बनाने और दीये सजाने के लिए पुराने अख़बारों, कार्डबोर्ड, रिसाइकिल प्लास्टिक और अन्य पुन: प्रयोज्य वस्तुओं का उपयोग करके अपने विचारों को एक अनोखे तरीके से प्रस्तुत किया. उक्त अवसर पर विद्यालय के निदेशक संजीव कुमार पांडेय ने कहा कि शैक्षणिक गतिविधियों के साथ -साथ अन्य गतिविधियों के आयोजन से छात्र -छात्रों को अपनी संस्कृति और गौरव इतिहास को जानने का अवसर मिलता है. अंत में, छात्रों ने अपनी-अपनी कक्षाओं को तोरण, लालटेन और सुंदर दीयों से सजाया.

Samastipur News: Along with education, creativity among children is very important: Sanjeev Pandey: अद्भुत लालटेन और सजावटी दीयों को देखना एक शानदार अनुभव था.

अद्भुत लालटेन और सजावटी दीयों को देखना एक शानदार अनुभव था. उनकी कारीगरी काफी आकर्षक थी और सभी ने इसकी खूब प्रशंसा की. प्रतियोगिता में सौम्या, आदति, आराध्या आर्या, अमृत कुमार, अनन्या, जागृति, मीनाक्षी, साक्षी, भव्या, कल्पना, अंशिका, अफीफा, आराध्या रॉय, आकृष्ट सम्राट, पल्लवी, नंदनी, समृद्धि, सौरव आदि छात्रों ने प्रतियोगिता में भाग लिया. मौके पर विद्यालय के वरीय प्राचार्य सीके ठाकुर, प्राचार्य मनीष कुमार, कविथा एम. करुणाकरण, निशांत कुमार, तन्मय चक्रवर्ती,रूपांजलि कुमारी, शैक्षणिक प्रभारी रोहित राज, राधेश्याम ठाकुर, शिक्षक आंनद शंकर, विक्रम सिंह, साधना, रश्मि श्री, मनीषा, सुषमा कुमारी, मधु, अतुल, अविनाश, सुनील, शिवेश कौशल, रत्ना, मधुवाला, संदीप, आशुतोष, अभिलाषा आदि शिक्षक तथा शिक्षकेत्तर कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें