Samastipur News: Administration warns people to remove illegal markets from roadside कल्याणपुर: कल्याणपुर थाना क्षेत्र के समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य मार्ग के बरहेता चौक से सटे बैजलपुर चौक पर अवैध रूप से मुख्य सड़क दोनों ओर हाट लगाया जाता है. जिसको लेकर कई बार रोड जाम हो जाता है. इसी को लेकर प्रशासन के निर्देश पर लगने वाली बैजलपुर सब्जी मंडी को हटाने का प्रयास किया. मौके पर जुटे किसानों को वहां से दूर निर्धारित स्थल पर ही सब्जी बेचने की बात कही. इसको लेकर शनिवार को सीओ शशि रंजन, थाना अध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी विकास केशव, एसआई शिल्पी कुमारी, एसआई लालू प्रसाद मल्लाह सहित जिला जवान महिला पुलिस बल के नेतृत्व में सब्जी मंडी को अतिक्रमण मुक्त कराने पहुंचे. जहां सब्जी व्यवसायी को दीपावली व छठ पूजा को देखते हुए दो दिनों के अन्दर सब्जी मंडी मुख्य मार्ग से हटाने के लिये कहा गया.
Samastipur News: Administration warns people to remove illegal markets from roadside: सड़क से हटकर मंडी बगल महादेव स्थान या नजदीकी बंदोबस्ती वाले हाट लगाने की सलाह दी गयी.
सीओ व थाना अध्यक्ष के द्वारा सड़क से हटकर मंडी बगल महादेव स्थान या नजदीकी बंदोबस्ती वाले हाट लगाने की सलाह दी गयी. सब्जी मंडी नहीं हटाने पर स्थानीय प्रशासन के द्वारा पुलिस बल के सहयोग से अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए अभियान चलाने की चेतावनी भी दी है. इसके उल्लंघन करने पर विभिन्न धाराओं में केस दर्ज करने की भी बात कही. इसके बाद मौके पर उपस्थित किसान ने भी आदेश के अनुपालन की बात कही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है