गोड्डा. गोड्डा मंडल कारा में शनिवार की सुबह जिला प्रशासन की टीम के द्वारा छापेमारी की गयी. छापेमारी एसडीओ बैजनाथ उरांव के नेतृत्व में की गयी. टीम में जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, डीटीओ कंचन भुदौलिया, नगर प्रशासक आशीष कुमार, एसडीपीओ अशोक रविदास, नगर थाना प्रभारी दिनेश महली, मुफस्सिल थाने के कृष्णा साहा, महिला थाना प्रभारी गुलाब किस्पोट्टा व दूसरे थाना के पुलिस कर्मी शामिल थे. छापेमारी अहले सुबह की गयी थी. इस दौरान जेल में कैदियों और सभी वार्डों की सघन जांच की गयी. पर आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हो सका. अनुमंडल पदाधिकारी बैद्यनाथ उरांव ने बताया कि छापेमारी विधानसभा चुनाव में विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए की गयी. सात दिनों अंदर दूसरी बार छापेमारी की गयी है. बताया कि विस चुनाव को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है. किसी प्रकार की आपराधिक गतिविधि नहीं हो. इसके लिए जेल छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है