रांची. बरियातू यूनिवर्सिटी कॉलोनी निवासी उज्जवल कुमार ने अपने दोस्त रोशन कुमार सिंह पर स्कूटी चोरी कर भाग जाने के आरोप में बरियातू थाना में केस दर्ज कराया है. शिकायतकर्ता के अनुसार रोशन सिंह ने पहले उससे पार्टनरशिप में व्यवसाय करने के नाम पर दो लाख रुपये मांगे थे. इसके बाद उन्होंने उसे 50 हजार रुपये दिया था. रोशन कुमार सिंह ने जब पैसा नहीं लौटाया, तब उज्जवल ने फाइनेंस में रोशन सिंह से सहयोग लेकर स्कूटी खरीदने का निर्णय लिया. उज्जवल ने स्कूटी खरीदने के दौरान 40 हजार रुपये डाउन पेमेंट किया था. जिसमें रोशन ने 20 हजार रुपये का भुगतान किया था. शेष 30 हजार रुपये उज्जवल को इएमआइ के रूप में भरना था. लेकिन उसने ऐसा नहीं कर स्कूटी ही चोरी कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है