संवाददाता, पटना दीपावली एवं छठ महापर्व पर घर लौट रहे यात्रियों का आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जागरूकता स्टॉल का पटना जंक्शन पर शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने उद्घाटन किया. इस विशेष स्टॉल पर आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (एबी-पीएमजेएवाइ) एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना (एमएम- जेएवाइ) के प्रति जागरूक किया जायेगा. इस योजना का लाभ पाने के लिए अहर्ता रखने वालों का आयुष्मान कार्ड बनाया जायेगा. 26 अक्तूबर से आठ नवंबर तक यहां आयुष्मान कार्ड बनाये जायेंगे. इसके साथ ही प्रत्येक जिले के प्रमुख छठ घाटों और पंचायतों में चार नवंबर से आठ नवंबर तक आयुष्मान कार्ड बनेगा. इन स्टॉलों पर प्रतिदिन 5 समर्पित कैंप-स्टॉल लगाये जायेंगे. इन स्टॉलों पर प्रतिदिन प्रति कैंप 500 लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड निर्माण बनाने का निर्देश स्वास्थ्य मंत्री ने दिया है. बैरिया बस स्टैंड में लगेगा स्टॉल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि पटना के प्रमुख रेलवे स्टेशन, पटना जंक्शन, राजेंद्र नगर टर्मिनल, पाटलिपुत्र रेलवे स्टेशन, दानापुर रेलवे स्टेशन, बैरिया बस स्टैंड पर जागरूकता स्टॉल स्थापित कर आयुष्मान कार्ड निर्माण शुरू किया गया है. अब तक लगभग 1 करोड़ 50 लाख परिवारों एवं 3 करोड़ 57 लाख व्यक्तियों को आयुष्मान कार्ड निर्गत किये जा चुके हैं. राज्य में इस योजना के तहत 586 सरकारी एवं 435 गैर सरकारी अस्पताल मिलाकर कुल 1021 अस्पताल सूचीबद्ध किये जा चुके हैं. 1.79 करोड़ परिवारों का आयुष्मान कार्ड बनेगा स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य व देश के अन्य सूचीबद्ध सरकारी एवं निजी अस्पतालों के माध्यम से इस अब तक लगभग 13.95 लाख मरीजों के हॉस्पिटल में एडमिशन हुए हैं. इस पर 1730 करोड़ रुपए खर्च हुए हैं. राज्य के 1.79 करोड़ परिवार का आयुष्मान कार्ड बनाना है. देशभर में 29 हजार अस्पताल आयुष्मान योजना से सूचीबद्ध हैं. जहां लोग जाकर आयुष्मान कार्ड से अपना इलाज निःशुल्क करा सकते हैं. साल 2024 में 2.70 करोड़ कार्ड बनाये गये हैं. मौके पर स्वास्थ्य सुरक्षा समिति के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी शशांक शेखर सिन्हा ने आयुष्मान कार्ड निर्माण की विभिन्न गतिविधियों की जानकारी दी. मौके पर बिहार स्वास्थ्य सुरक्षा समिति के सीइओ शशांक शेखर सिन्हा, शैलेश चंद्र दिवाकर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है