10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

DHANBAD NEWS : सिस्टम में सुधार लाने में सक्षम इनोवेशन ही टिकाऊ

DHANBAD NEWS : आइआइटी आइएसएम में माइनिंग इंजीनियरिंग विभाग का वार्षिक टेक्नो-माइनिंग फेस्ट खनन 2024 शुक्रवार से शुरू हो गया.

DHANBAD NEWS : धनबाद स्थित आइआइटी आइएसएम में माइनिंग इंजीनियरिंग विभाग का वार्षिक टेक्नो-माइनिंग फेस्ट खनन 2024 शुक्रवार से शुरू हो गया. इसका उद्घाटन नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) के डायरेक्टर टेक्निकल जितेंद्र मलिक और ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (इसीएल) के डायरेक्टर टेक्निकल नीलाद्री रॉय, सीएमपीडीआइएल के डायरेक्टर टेक्निकल सतीश झा, एनटीपीसी के क्षेत्रीय निदेशक अनिमेष जैन और आइआइटी आइएसएम के उपनिदेशक प्रो धीरज कुमार ने संयुक्त रूप से किया. संस्थान के पेनमैन हॉल में आयोजित उद्घाटन समारोह में श्री मलिक ने कहा कि ऐसी इनोवेशन, जिसकी कोई उपयोगिता नहीं होती है, वह वक्त के साथ समाप्त हो जाता है, जो इनोवेशन सिस्टम में सुधार लाने में सक्षम है, वहीं टिकाऊ होता है. श्री मलिक संस्थान के पूर्व छात्र भी हैं. उन्होंने छात्रों को एनसीएल की खदानों में आमंत्रित किया. नीलाद्री रॉय ने कहा कि देश में ऊर्जा उत्पादन में थर्मल पावर का प्रतिशत भविष्य में कम होने वाला है, लेकिन थर्मल पावर उत्पादन की मात्रा आगे बढ़ने वाली है, क्योंकि बिजली की आवश्यकता बढ़ने के साथ नवीकरणीय ऊर्जा के स्रोतों का विकास नहीं हो रहा है. इसलिए, थर्मल पावर प्लांट के लिए कोयले की आवश्यकता बढ़ने के कारण कोयला खनन लंबे समय तक जारी रहेगा. सीएमपीआइडी के डायरेक्टर टेक्निकल सतीश झा ने छात्रों को सफलता के लिए कड़ी मेहनत पर निर्भर रहने के लिए प्रेरित किया. एनटीपीसी के क्षेत्रीय निदेशक अनिमेष जैन ने खनन उद्योग के महत्व पर जोर दिया. प्रो. धीरज कुमार ने खनन के इतिहास पर प्रकाश डाला. प्रो डीपी मिश्रा, खनन इंजीनियरिंग विभाग के प्रमुख ने स्वागत भाषण में खानन-2024 पर प्रकाश डाला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें