रजत जयंती वर्ष में भव्य मंडप में विराजित की जायेंगी देवी काली दुर्गापुर. दुर्गापूजा के उपरांत शिल्पांचल में काली पूजा की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. शहर में कालीपूजा को लेकर एक से बढ़ कर एक पंडाल बनाये जा रहे हैं. इस कड़ी में शहर के बेनाचिटी में रामकृष्ण पल्ली सार्वजनिन श्यामा पूजा समिति के सौजन्य से इलाके में स्थित में एमकेबी क्लब परिसर में पुरे जोर शोर के साथ काली पूजा की तैयारी जा रही है. रजत जयंती के अवसर पर इस साल समिती की ओर से मां काली की 25 फीट की प्रतिमा बनाई जा रही है. समिती की ओर से निशीथ राय और संजीव सरकार ने दावा करते हुए कहा कि इस बार शहर में सबसे ऊंची प्रतिमा का निर्माण किया जा रहा है. नवदीप से आए मूर्तिकार दिन रात एक कर इसे बनाने में जुटे हुए हैं. तूफानी बारिश ने थोड़ी चिंता बढ़ा दी है. लेकिन समय पर प्रतिमा पुरा करने का लक्ष्य लेकर मूर्तिकार चल रहे है. स्थानीय डेकोरेटर द्वारा पंडाल काल्पनिक और खूबसूरत बनाया जा रहा है. पंडाल के बाहर और अंदर सभी ओर अभूतपूर्व लाइटिंग आकर्षण का केंद्र रहेगी. पूजा आयोजन में तक़रीबन साढ़े नौ लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है