24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नारी शक्ति को टिकट देने में NDA आगे, INDIA गठबंधन पीछे, जानिए इस बार कितने को दिया गया टिकट

विधानसभा चुनाव 2024 में दो प्रमुख गठबंधन NDA और INDIA ने 26 महिला प्रत्याशियों को टिकट दिया है. एनडीए ने 14 व इंडिया ने 12 सीटों पर महिला प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतरा है.

NDA|INDIA|Jharkhand Assembly Election 2024| सुनिल कुमार झा|रांची: झारखंड में इस वर्ष विधानसभा चुनाव में राज्य के दो प्रमुख गठबंधन ने 26 महिला प्रत्याशियों को टिकट दिया है. एनडीए व इंडिया गठबंधन ने अधिकतर सीटों पर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. एनडीए ने 14 व इंडिया ने 12 सीटों पर महिला प्रत्याशी को चुनाव मैदान में उतरा है.

BJP ने 12 और AJSU ने दो महिला को दिया टिकट

एनडीए में भाजपा ने 12 व उसकी सहयोगी पार्टी आजसू ने दो महिला उम्मीदवार को टिकट दिया है. इंडिया गठबंधन में कांग्रेस ने छह, झामुमो ने पांच व राजद ने एक महिला उम्मीदवार को टिकट दिया है. भाजपा ने जामताड़ा, कोडरमा, गांडेय, सिंदरी, निरसा, झरिया, पोटका, जमशेदपुर पूर्वी, चाईबासा, जगन्नाथपुर व छतरपुर से महिला उम्मीदवार को टिकट दिया है. इनमें से छतरपुर की विधायक पुष्पा देवी, निरसा की विधायक अपर्णा सेन गुप्ता व कोडरमा की विधायक डॉ नीरा यादव को फिर से उसी सीट से टिकट दिया गया है. जबकि, झरिया से रागिनी सिंह पिछले चुनाव में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ी थीं. इसके अलावा अन्य सीटों पर भाजपा ने नये प्रत्याशियों को मौका दिया है. आजसू ने लोहरदगा व रामगढ़ में महिला प्रत्याशी को टिकट दिया है. रामगढ़ की प्रत्याशी सुनीता चौधरी वर्तमान में विधायक हैं.

कांग्रेस ने छह को दिया टिकट, जिसमें चार विधायक

कांग्रेस ने छह महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया है. इनमें पाकुड़, महगामा, रामगढ़, झरिया, मांडर व बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. पार्टी ने जिन प्रत्याशियों पर भरोसा जताया है, उनमें से चार वर्तमान में विधायक हैं. इनमें महगामा से दीपिका पांडेय सिंह, झरिया से नीरज पूर्णिमा सिंह, बड़कागांव से अंबा प्रसाद व मांडर से शिल्पी नेहा तिर्की शामिल हैं. उल्लेखनीय है कि वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में रामगढ़ से भी कांग्रेस की प्रत्याशी ममता देवी ने जीत दर्ज की थी. इस सीट पर बाद में हुए उपचुनाव में पार्टी यह सीट हार गयी.

झामुमो से पांच महिला प्रत्याशी

झामुमो ने पांच महिला प्रत्याशी को टिकट दिया है. इनमें रांची, गांडेय, डुमरी, जामा व ईचागढ़ शामिल हैं. झामुमो ने जिन महिला प्रत्याशियों को टिकट दिया है, उनमें से तीन वर्तमान में अभी विधायक हैं. गांडेय से कल्पना सोरेन, डुमरी से बेबी देवी, ईचागढ़ से सबिता महतो वर्तमान में विधायक हैं. वहीं, इंडिया गठबंधन का सहयोगी दल राजद ने एक महिला प्रत्याशी को चतरा से टिकट दिया है.

झारखंड विधानसभा चुनाव की खबरें यहां पढ़ें

पिछले चुनाव में नौ महिला जीत कर आयी थी

वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव में नौ महिला जीत कर आयी थीं. इनमें जामा, महगामा, कोडरमा, बड़कागांव, निरसा, झरिया, मनोहरपुर, रामगढ़ व छतरपुर से महिला प्रत्याशी को जीत मिली थी. रामगढ़ में वर्ष 2019 के चुनाव के बाद हुए उपचुनाव में भी महिला प्रत्याशी को ही जीत मिली थी. वहीं, वर्ष 2019 के चुनाव के बाद डुमरी, मांडर व गांडेय में हुए उपचुनाव में महिला उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की थी.

Also Read: Bermo Vidhan Sabha: कई नेता पुत्रों ने संभाली है पिता की सियासी विरासत, कुछ को तो सफलता मिली, तो कई इंतजार में

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें