17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2026 के विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अभी से शुरू की तैयारी

लगभग 18 महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा राज्य में अपनी सांगठनिक शक्ति व जनसंपर्क को तेज करने के लिए यहां सदस्यता अभियान शुरू करने जा रही है.

कोलकाता. राज्य में अगला विधानसभा चुनाव वर्ष 2026 में होगा, लेकिन भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने वर्ष 2026 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अभी से ही तैयारी शुरू कर दी है. लगभग 18 महीने बाद होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा राज्य में अपनी सांगठनिक शक्ति व जनसंपर्क को तेज करने के लिए यहां सदस्यता अभियान शुरू करने जा रही है. प्रदेश भाजपा से मिली जानकारी के अनुसार, केंद्रीय गृह मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता अमित शाह रविवार को महानगर के साॅल्टलेक स्थित ईस्टर्न जोनल कल्चरल सेंटर (ईजेडसीसी) में सांगठनिक बैठक करेंगे. इस बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार, विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष के साथ-साथ पार्टी के सभी सांसद, विधायक, प्रदेश स्तर व जिला स्तर के नेता उपस्थित रहेंगे. जानकारी के अनुसार, इस बैठक में श्री शाह पार्टी के नेताओं को बंगाल में भाजपा की ताकत बढ़ाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दे सकते हैं. गौरतलब है कि पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा को यहां उम्मीद के अनुसार सीट नहीं मिले थे, इसलिए पार्टी अपनी सांगठनिक शक्ति व जनसंपर्क बढ़ाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. बताया गया है कि भाजपा ने राज्य में एक करोड़ सदस्य बनाने की महत्वाकांक्षी योजना को क्रियान्वित करने जा रही है, जिसकी शुरुआत रविवार को ईजेडसीसी से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करेंगे. गौरतलब है कि भाजपा का सदस्यता अभियान देशभर में पहले ही शुरू हो चुका है, लेकिन बंगाल में आरजी कर कांड व फिर दुर्गोत्सव की वजह से यह अभियान अब तक शुरू नहीं हुआ है, जिसकी रविवार को औपचारिक रूप से शुरुआत होगी. हालांकि, अब तक प्रदेश भाजपा ने केवल तीन लाख सदस्य बनाये हैं. प्रदेश भाजपा के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ भाजपा नेता ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और 12 पार्टी सांसदों को कम से कम 10,000 सदस्य बनाने का काम सौंपा गया है, जबकि राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी और अन्य सभी विधायकों को कम से कम 5,000 सदस्य बनाने का लक्ष्य दिया गया है. इस संबंध में प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता ने कहा कि बंगाल में वर्तमान राजनीतिक स्थिति के कारण सदस्यता अभियान पूरी तरह से शुरू नहीं हो पाया है. एक बार यह शुरू हो जाये, तो हम निश्चित रूप से अपने (एक करोड़) लक्ष्य तक पहुंच जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें