24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभिमान से मुक्ति का साधन है श्रीमद्भागवत कथा :आचार्य शुभम रामानुज

कहलगांव खुटहरी काली मंदिर प्रांगण में श्रीमद्भागवत कथा के तृतीय दिवस पर कथा के दौरान आचार्य शुभम रामानुज ने कहा कि अहंकार से प्रत्येक व्यक्ति का विनाश होता है

कहलगांव खुटहरी काली मंदिर प्रांगण में श्रीमद्भागवत कथा के तृतीय दिवस पर कथा के दौरान आचार्य शुभम रामानुज ने कहा कि अहंकार से प्रत्येक व्यक्ति का विनाश होता है. प्राणी को अहंकार नहीं करना चाहिए, क्योंकि समय, सत्ता और संपत्ति कुछ भी स्थिर नहीं रहने वाली है. न तो समय का अहंकार करना चाहिए, न सत्ता का अहंकार होना चाहिए और न ही संपत्ति का. सदैव भगवान का स्मरण करते रहना चाहिए.जो कुछ प्राप्त है भगवान की कृपा से पर्याप्त है. अभिमान में किसी का अपमान नहीं करना चाहिए, क्योंकि यह सबसे बड़ा अपराध है. भगवान स्वयं अपने मुख से कहते हैं कि एक बार कोई हलाहल विष पी जाए, तो बचा सकता हूं. जल में डूब रहा हो, तो मैं बचा सकता हूं. अग्नि में जल रहा हो, तो मैं बचा सकता हूं, लेकिन यदि कोई व्यक्ति संत, ब्राह्मण, गुरु का यदि अपमान करता है, तो मैं उस भक्त को बचाने में समर्थ नहीं हूं. अभिमान से मुक्ति का एकमात्र साधन है श्रीमद् भागवत कथा. विदुर जी का प्रसंग श्रवण कराते हुए महाराज जी ने यही उपदेश दिया कि हमारा भी भाव विदुर जैसा यदि हो जायेगा, तो प्रभु हमारे भी घर आकर के प्रसाद पाकर हमारे घर को धन्य करेंगे और हमको स्वीकार करेंगे. जब तक हमारे जीवन में संतोष रूपी धन नहीं आ जाता, तब तक चाहे जितना हम धन कमा ले, यश काम ले हम इस संसार के सबसे बड़े गरीब कहलाते हैं. जिस दिन हमारे अंदर संतोष आ जायेगा कि प्रभु की कृपा से जो प्राप्त है, वही पर्याप्त है, तो इस संसार के सबसे अमीर हम कहलायेंगे. इस कलयुग में जीव मुक्त होना चाहता है, तो भगवान का नाम ही एक ऐसा संसाधन है, जिससे प्रभु को प्राप्त कर सकता है. कहते हैं कि कलयुग केवल नाम अधारा सुमिर-सुमिर नर उतरहि पारा.

काली पूजा व छठ में शरारती तत्वों पर रहेगी पैनी नजर

बिहपुर. शनिवार को बिहपुर थाना परिसर में काली पूजा एवं छठ पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी सत्यनारायण पंडित व संचालन अंचलाधिकारी लवकुश कुमार व इंस्पेक्टर थानाध्यक्ष राहुल कुमार ठाकुर ने किया. बैठक में तय हुआ कि 31 अक्तूबर को काली पूजा एवं दीपावली मनाया जायेगा. वहीं, प्रतिमा स्थापित करने वाली पूजा कमेटी को हर हाल में लाइसेंस लेना होगा, जिसमें विसर्जन के रूट और घाट की जानकारी देनी होगी. घाटों पर गोताखोरों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. थानाध्यक्ष ने कहा कि काली पूजा और छठ पूजा के दौरान घाटों पर शरारती तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी. डीजे पर पूर्णतः प्रतिबंध रहेगा. किसी प्रकार के अफवाह न फैलायें. साथ ही आपलोगों के पास किसी प्रकार की सूचना हों तो तुरंत पुलिस को दें, फौरन कार्रवाई होगी. किसी भी प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए एसडीओ से लाइसेंस ले लें. बैठक में दारोगा विकास कुमार, सहित राम-जानकी ठाकुरबाड़ी के महंत नवलकिशोर दास, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष मो. इरफान आलम, सरपंच अशोक गोस्वामी, मुखिया प्रतिनिधि प्रवीण कुंवर, बमकाली पूजा समिति के गौरव शर्मा, जिप सदस्य मोईन राइन सहित पूजा कमेटी के अध्यक्ष व कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें