17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Photos: युवतियों में खिड़की से फानकर ट्रेन में घुसने की होड़, भागलपुर जंक्शन पर 188 बेटिकट यात्री धराए…

Bihar News: भागलपुर जंक्शन पर यात्रियों की उमड़ रही है. युवतियाें में भी ट्रेन की खिड़की के जरिए अंदर घुसने की होड़ दिखी. 188 यात्रियों को बेटिकट पकड़ा गया.

Bihar News: त्योहार के मौसम में रेलवे ने हालांकि कई अतिरिक्त ट्रेनों की व्यवस्था की है. बावजूद लोकल ट्रेनों में भीड़ की स्थिति ऐसी बन रही है कि भागलपुर स्टेशन से खुलने तक ट्रेन में चढ़ने के लिए यात्रियों की मारामारी रहती है. एक तो सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से लोग जिला मुख्यालय में आकर पर्व के बाबत जरूरी सामान की खरीदारी करते है. दूसरी तरफ उन्हें समय से घर जाने की भी आपाधापी रहती है. इसी को लेकर इन दिनों रेल और सड़क दोनों ही परिवहन साधनों में भीड़ उमड़ गयी है. भागलपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार को प्लेटफॉर्म संख्या एक पर मालदा इंटरसिटी ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ व ट्रेन में भीड़ के कारण अपातकालीन खिड़की से युवती तक प्रवेश करती दिखी.

भागलपुर जंक्शन पर उमड़ी भीड़

भागलपुर जंक्शन पर इन दिनों यात्रियों की भीड़ उमड़ रही है. त्योहार को लेकर खरीदारी करने भी दूर-दराज से लोग शहर पहुंच रहे हैं और सफर के लिए लोकल ट्रेन उनकी पहली पसंद है. भागलपुर जंक्शन पर शनिवार को ऐसा नजारा दिखा कि यात्रियों के बीच ट्रेन में सवार होने के लिए आपाधापी रही.

ALSO READ: Bihar News: भागलपुर में जीजा करवाने वाला था साला की हत्या, सुपारी लेने आए दो शूटर धराए

आपातकालीन खिड़की से अंदर घुसने की होड़

ट्रेन की बोगी के सामने लंबी कतार लगी रही. वहीं कुछ पुरुष व महिला यात्री आपातकालीन खिड़की के जरिए ही अंदर घुसकर सीट पाने की जुगत में दिखे. ये तस्वीर शनिवार की है. जहां प्लेटफॉर्म पर जब भीड़ उमड़ी रही तो कुछ युवतियों ने इमरजेंसी खिड़की को ही रास्ता बना लिया और एक दूसरे की मदद लेकर अंदर प्रवेश कर गयीं. पुरुषों ने भी कुछ ऐसा ही किया.

खिड़की को ही बना लिया गेट

वहीं त्योहारों में ट्रेनों के लेट होने यात्रियों को परेशानी हो रही है. अभी त्योहार का समय है और यात्रियों को घर पहुंचने में परेशानी हो रही है. सोमवार और शुक्रवार को दिल्ली से चलने वाली 03414 मालदा स्पेशल ट्रेन 15 घंटे से ज्यादा की देरी से भागलपुर स्टेशन पहुंची. जिससे यात्रियों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ा. मालदा स्पेशल ट्रेन के भागलपुर पहुंचने का समय शनिवार सुबह 04:10 पर है. वहीं, आनंद-विहार से भागलपुर आने वाली 22406 गरीब-रथ एक्सप्रेस 6 घंटे 30 मिनट की देरी से पहुंची. जिस कारण दोपहर 01:55 पर जाने वाली ट्रेन शाम 6 बजे के बाद रवाना हुई.

188 बेटिकट यात्री धराए

इधर, दीपावली व छठ पर्व को देखते हुए भागलपुर स्टेशन पर बेटिकट यात्रियों के खिलाफ अभियान चलाया गया. अभियान में कुल 188 बेटिकट यात्रियों से 54 हजार 655 रुपये का जुर्माना वसूला गया. इस आशय की जानकारी मालदा रेल मंडल प्रणय कुमार ने दी. उन्होंने कहा कि बेटिकट यात्रियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा. यह अभियान मालदा डिवीजन के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता के निर्देश पर चलाया जा रहा है. उन्होंने यात्रियों से टिकट लेकर ही यात्रा का करने का अनुरोध किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें