11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

‘दाना’ चक्रवात: खेतों में सो गयी धान की फसलें, सब्जियों की खेती पर भी पड़ा असर

दाना चक्रवात का असर के कारण खेतों में तैयार धान की फसल तेज हवा के कारण गिर गयी है. इतना ही नहीं रूक-रूक कर बारिश हुई इससे तैयार धान की फसल खेतों में सो गयी है.

Cyclone Dana|Ranchi News: राजधानी रांची के आसपास के क्षेत्रों में दाना चक्रवात का असर देखने को मिल रहा है. खेतों में तैयार धान की फसल तेज हवा के कारण गिर गयी है. इतना ही नहीं रूक-रूक कर बारिश हुई इससे तैयार धान की फसल खेतों में सो गयी है. इस वजह से फसलों को भी नुकसान पहुंचा. किसानों का कहना है कि बलियों में लगे दानें खराब हो जाएंगे. वहीं खेतों में लगे मटर, टमाटर, अदरख समेत सब्जियों को भी प्रभावित किया है. खेतों में जलजमाव के कारण खेतों में लगे मटर, टमाटर, अदरख समेत सब्जियों सड़ने की भी आशंका जतायी जा रही है. पिस्कानगड़ी के नारों पंचायत निवासी किसान मंगल महतो ने बताया कि दो दिनों से हो रही बरसात से खेतों में लगे पौधे खराब हो रहे हैं. छठ पर निकलने वाले मटर और हल्दी, अदरख आदि नयी सब्जी की खेती पर चक्रवात का असर पड़ा है.

प्रकाश महतो ने कहा कि आलू और टमाटर की फसल लगभग बर्बाद हो गयी है. बंध्या गांव के लक्षण मुंडा ने कहा कि बेमौसम बारिश से फसलों को भारी नुकसान हुआ है. रातू के पाली, बिजुलिया, चिपरा, गुडू, बाजपुर, टीकराटोली आदि गांवों में लगी मटर और आलू की फसल पर चक्रवात का असर पड़ा है. पाली के भरत महतो, बंधन महतो, रंथू महतो, शिवटहल महतो ने मटर में सड़ने की आशंका जतायी है. बंधन महतो ने बताया कि बारिश से मिट्टी कड़ा होगा और मटर की खेती करने में दिक्कतें आयेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें