16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सौर ऊर्जा से खत्म होगा बिहार का ऊर्जा संकट, अडानी ने ईना सोलर ने की बड़ी साझेदारी

Adani Power: भारत की सबसे बड़ी एकीकृत सोलर निर्माता कंपनी अडानी सोलर ने बिहार में सोलर उत्पादों के रिटेल वितरण के लिए ईना सोलर के साथ रणनीतिक साझेदारी का एलान किया है.

Adani Power: पटना. बिहार में ऊर्जा की मांग को सौर ऊर्जा से पूरा करने का प्रयास चल रहा है. भारत की सबसे बड़ी एकीकृत सोलर निर्माता कंपनी अडानी सोलर ने बिहार में सोलर उत्पादों के रिटेल वितरण के लिए ईना सोलर के साथ रणनीतिक साझेदारी का एलान किया है. इससे बिहार के लोग भी अब विश्वस्तरीय सोलर तकनीक का लाभ उठा सकेंगे. इस साझेदारी के माध्यम से अडानी सोलर का रिटेल नेटवर्क अब देश सर्वाधिक हो गया है.

सभी क्षेत्रों में देगा सोलर समाधान

अडानी सोलर और ईना सोलर का यह सहयोग सिर्फ बाजार विस्तार तक सीमित नहीं है. अडानी सोलर का उद्देश्य है कि वह आवासीय उपभोक्ताओं, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों, औद्योगिक इकाइयों और कृषि क्षेत्रों के लिए किफायती और टिकाऊ सोलर समाधान प्रदान कर सके. इधर, ईना सोलर भी बिहार में सोलर जरूरतों का एकमात्र समाधान बनने के लिए प्रतिबद्ध है. अडानी सोलर के पीवी मॉड्यूल, हवेल्स इनवर्टर और अन्य उच्च गुणवत्ता वाले घटकों को भी बिहार में उपलब्ध कराएगा.

बिजली कटौती से मिलेगी राहत

अडानी सोलर के ऑफ-ग्रिड और ऑन-ग्रिड सोलर पैनल्स से बिहार के उपभोक्ता न केवल अपने बिजली खर्चों में कमी ला पाएंगे, बल्कि बिजली कटौती के प्रभाव से भी राहत प्राप्त कर सकेंगे. अडानी के ऑफ-ग्रिड पैनल बिजली बाधाओं से सुरक्षा प्रदान करते हैं, जबकि ऑन-ग्रिड पैनल आवासीय और वाणिज्यिक उपभोक्ताओं के लिए बिजली बिलों में भारी कमी लाते हैं. इसके अतिरिक्त, शाइन टपकन मॉड्यूल, जो उच्च वाट-पिक आउटपुट और बेहतर दक्षता के साथ आता है, चुनौतीपूर्ण मौसम में भी अधिक ऊर्जा उत्पादन सुनिश्चित करता है, जो बिहार की जलवायु के लिए उपयुक्त है.

Also Read: Bihar Land Survey: नाकाफी रही ट्रेनिंग, सरकार सर्वे कर्मियों को अब देगी कैथी लिपि की किताब

बिहार में ऊर्जावान भविष्य की दिशा में बड़ा कदम

इस साझेदारी से बिहार के लोगों को अडानी सोलर की अत्याधुनिक तकनीक का असली लाभ मिलेगा. बिहार में अक्सर बिजली कटौती और उच्च बिजली लागत एक बड़ी समस्या रही है. अडानी सोलर के अभिनव समाधान और ईना सोलर का ग्राहक-केंद्रित दृष्टिकोण यह सुनिश्चित करेगा कि यह उच्च तकनीक बिहार के आम नागरिकों की जिंदगी में वास्तविक बदलाव ला सके. अडानी सोलर और ईना सोलर की यह साझेदारी बिहार के ऊर्जा संकट को हल करने में मील का पत्थर साबित हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें