25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Diwali Vastu Tips: ऐसे घरों से दूर रहती है मां लक्ष्मी, बनी रहती है पैसों की समस्या

Diwali Vastu Tips: इस लेख में आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बतलाया जा रहा है, जो माता लक्ष्मी को अप्रिय होती है और अगर आपके घर में ये चीजें या परिस्थितियां हैं तो माता लक्ष्मी आपके घर में प्रवेश नहीं करेंगी.

Diwali Vastu Tips: दिवाली के दिन धन की देवी माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है. इस साल दिवाली का यह पावन त्योहार 31 अक्टूबर को मनाया जा रहा है, जिसकी तैयारी में लोग अभी से ही जुट गए हैं और बाजारों में भी दिवाली की रौनक देखी जा रही है. दिवाली के दिन लोग माता लक्ष्मी को खुश करने के लिए कई उपाय करते हैं, जिससे उनके जीवन में हमेशा लक्ष्मी माता की कृपा बनी रहे, लेकिन कई लोगों को इस बात की जानकारी नहीं होती है कि ऐसी कौन-सी चीजें हैं जो माता लक्ष्मी को नाराज कर देती हैं. इस लेख में आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बतलाया जा रहा है, जो माता लक्ष्मी को अप्रिय होती है और अगर आपके घर में ये चीजें या परिस्थितियां हैं तो माता लक्ष्मी आपके घर में प्रवेश नहीं करेंगी.

जिस घर में अन्न का अपमान हो

वास्तु शास्त्र के अनुसार ऐसे घर जिसमें अन्न का सम्मान नहीं होता है, उस घर में माता लक्ष्मी कभी-भी प्रवेश नहीं करती हैं, ऐसा इसलिए है क्योंकि ऐसे लोग जिन्हें अन्न की प्राप्ति हो रही है, उन्हें बहुत खुशनसीब माना जाता है और जब किसी घर में अन्न की बर्बादी होती है, तो ये चीजें माता लक्ष्मी को बहुत नाराज कर देती हैं.

साफ-सफाई न हो

सभी देवी-देवताओं की पूजा साफ और स्वच्छ वातावरण में ही की जाती है, ऐसे में अगर कोई घर ऐसा है, जिसमें रहने वाले लोग उसकी साफ-सफाई पर ध्यान नहीं देते हैं, तो ऐसे घरों में माता लक्ष्मी कभी-भी प्रवेश नहीं करती हैं. यही कारण है कि दिवाली के पहले लोग अपने घर की अच्छी तरह से सफाई करते हैं, ताकि मां लक्ष्मी के शुभ कदम उनके घर पर पड़े.

Also read: Diwali Decoration: इस दिवाली ऐसे सजाएं घर, सब करेंगे तारीफ

Also read: Diwali 2024: माता लक्ष्मी को बहुत प्रिय होती है ये चीजें, दिवाली के दिन करें अर्पित

जहां बुजुर्गों का सम्मान न हो

ऐसे घर जहां पर बुजुर्गों का सम्मान नहीं होता है, उस घर से माता लक्ष्मी हमेशा नाराज रहती है, ऐसा इसलिए हैं क्योंकि जीवन में आगे बढ़ने के लिए और सुख पूर्वक जीवन जीने के लिए व्यक्ति को बुजुर्गों के आशीर्वाद की बहुत जरूरत होती है और जिस घर में बुजुर्गों का सम्मान नहीं होता है, उस घर से बरकत चली जाती है. माता लक्ष्मी भी ऐसे घरों में प्रवेश करना पसंद नहीं करती हैं.           

Also read: Diwali Rangoli: दिवाली पर खुद तारीफ बटोरेंगे ये रंगोली डिजाइन, अभी करें Save

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर बेस्ड है. प्रभात खबर किसी भी तरह से इनकी पुष्टि नहीं करता है.    

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें