Bihar Weather: बिहार में मौसम के बदले मिजाज के कारण किसानों को अपने फसलों को लेकर चिंता सता रही है. रविवार की सुबह मौसम के बदलाव के बीच राजधानी पटना समेत कई जिलों में छिटपुट बारिश हुई. कृषि वैज्ञानिक के डां देवकरण ने बताया कि रविवार को जिले में चार मिली एमएम बारिश होने से किसानों को रबी फसल के बुआई के फायदेमंद है, तो वही खरीफ फसल के नुकसानदायक है. वही बारिश होने से इस दौरान पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे जब कि सुबह पछुआ हवा के होने से लोगों ठंड बढने का एहसास भी हुआ, लेकिन दोपहर 2 बजे तक कुछ जगहों पर हल्की धूप भी देखी गयी.
किसान चिंतित
मौसम के बदलाव होने के चलते किसानों के बीच फसल खराब होने की चिंता सता रही है. जबकि खरीफ फसल कुछ जगह धान और बजरा खेत में कुछ जगह पर लगे खेत में धान व बजरा की फसल गिर गए हैं, जिसको लेकर किसान चिंतित है. लोगों ने बताया कि खेतों में लगी धान व बजरा की फसल तैयार हो रहें. जिसमें वजन भी बढने लगा है. इसको लेकर इस मौसम के दौरान तेज हवा को लेकर किसान परेशान हैं. वही कृषि वैज्ञानिक डॉ देवकरण ने बताया राज्य में 30 अक्टूबर तक आसमान में बादल छाया रहा व छिटपुट बारिश की संभावना है.
ठंडी हवा से बढ़ी ठिठुरन
चक्रवात दाना के कारण मौसम में बड़ा बदलाव हुआ है और प्रदेश के अधिकांश जिलों में दिन भर ठंडी हवा चल रही है. लोगों ने एसी और फैन का उपयोग करना बंद कर दिया है. सवेरे के समय ठिठुरन महसूस हो रही है. शाम चार बजे के बाद से बादलों के कारण रोशनी कम हो जा रही है. त्योहारी सीजन में खरीदारी के लिए घर से शहर गए लोगों को इस वजह से हाईवे पर वाहनों की लाइट जलाकर चलना पड़ रहा है. बता दें कि आइएमडी ने चक्रवात दाना को लेकर इस संबंध में चेतावनी जारी की थी.
इसे भी पढ़ें: ‘गिरिराज सिंह के यात्रा से बिहार में नही होने वाला है कोई दंगा’, जाने राजद नेता भाई वीरेंद्र ने क्यों कहा ऐसा
BPSC Teacher: दिवाली से पहले शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, 16 शिक्षकों को नौकरी से हटाया