19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: नसबंदी के पौने चार साल बाद प्रेग्नेंट हुई महिला, अब मिलेगा इतने हजार का मुआवजा

Bihar: बिहार के सीतामढ़ी जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जिले के डुमरा प्रखंड की एक महिला नसबंदी के 45 महीने बाद गर्भवती हो गई है. इसे लेकर बवाल मचा हुआ है.

Bihar: बिहार के सीतामढ़ी जिले के डुमरा प्रखंड से एक अटपटा और अजीब मामला सामने आया है. यहां की एक महिला जिसका 45 महीने पहले नसबंदी किया गया था वो गर्भवती हो गई है. इस मामले का खुलासा महिला के बंध्याकरण का ऑपरेशन कराने वाली सहायक नर्स मिडवाइफरी (ANM) ने किया है. प्रेग्नेंसी का पता चलने के बाद से पीड़िता काफी परेशान है.

कहां हुआ था ऑपरेशन

पीड़िता का नाम मीना देवी है और वो डुमरा प्रखंड के विशनपुर पंचायत के बनचौरी गांव की रहने वाली है. मीना के पति के नाम नंदकिशोर राय है और इन दोनों के पहले से ही कई बच्चे हैं. बच्चों का परवरिश ठीक से हो सके इसलिए मीना देवी ने 30 जनवरी 2021 को डुमरा स्थित सीएचसी में बंध्याकरण का ऑपरेशन कराई थी. लेकिन इसके बाद भी वो प्रेग्नेंट ही गई है.

कैसे हुआ खुलासा

एक दिन अचानक जब मीना देवी को चक्कर आने लगा तो उन्होंने इसकी जांच कराई. इसके बाद पता चला कि वो प्रेग्नेंट हैं. प्रेग्नेंसी का पता चलते ही मीना परेशान हो गई और इसकी जानकरी उन्होंने एएनएम को दी. फिर एएनएम ने पीड़िता मीना की समस्या से डुमरा पीएचसी प्रभारी डॉ अक्षय कुमार को अवगत कराया.इस मामले को लेकर ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर की लापरवाही सामने आई है. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पीड़िता को बतौर मुआवजा 30 हजार रुपये मिलेगा.

इसे भी पढ़ें: BPSC Teacher: दिवाली से पहले शिक्षा विभाग की बड़ी कार्रवाई, 16 शिक्षकों को नौकरी से हटाया

Bihar Weather: 30 अक्टूबर तक बिहार में बारिश की संभावना, जानें IMD ने वेदर अपडेट में क्या बताया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें