12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो पालियों में तीन हजार बच्चे हुए शामिल

दो पालियों में तीन हजार बच्चे हुए शामिल

चिल्ड्रेन स्कूल्स वेल्फेयर सोसाइटी कोसी रेंज ने आयोजित किया प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा सहरसा . चिल्ड्रेन स्कूल्स वेल्फेयर सोसाइटी कोसी रेंज द्वारा रविवार को प्रतिभा खोज प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया गया. परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में दो पालियों में संपन्न हुई. परीक्षा को लेकर शहर में प्लस टू मनोहर उच्च विद्यालय व बरसम में उत्क्रमित उच्च विद्यालय बरसम मे केंद्र बनाया गया. दोनों केंद्र पर सोसाइटी के 30 सदस्य विद्यालयों के कुल तीन हजार विद्यार्थियों ने दो पालियों में परीक्षा में भाग लिया. परीक्षा में कक्षा एक से 10वीं तक के बच्चों ने अलग-अलग 10 ग्रुप में भाग लिया. प्रत्येक के लिए अलग-अलग प्रश्न पत्र तैयार किये गये थे. बच्चों में परीक्षा को लेकर काफी उत्सुकता रही. सहरसा केंद्र पर केंद्राधीक्षक के रूप में प्रवीण कुमार प्रिंस, उप केंद्राधीक्षक संजय कुमार थे. जबकि बरसम केंद्र पर प्रभात कुमार केंद्राधीक्षक के रूप में कार्यरत थे. परीक्षा में प्रशासन की ओर से पुलिस बल मौजूद रहे. साथ ही परीक्षा को सफल बनाने में एनसीसी कैडेट, स्काउट गाइड के बच्चों व अभिभावकों का पूर्ण सहयोग रहा. अध्यक्ष अवनीश कुमार वर्मा ने बताया कि परीक्षा का मूल उद्देश्य बच्चों के बीच प्रतियोगिता की भावना जागृत करना व सामूहिक रूप से सामूहिक स्थल पर अंजान छात्र-छात्राओं के बीच प्रतियोगिता आयोजित कर उनके अंदर की हीन भावना को तोड़ना है. सचिव सह परीक्षा संयोजक अमित कुमार ने बताया कि परीक्षा के माध्यम से प्रतिभाशाली छात्रों की पहचान करना एवं उन्हें पुरस्कृत कर उनके मनोबल को उंचा करना ही सोसाइटी का मुख्य उद्देश्य है. मुख्य संरक्षक रमन कुमार वर्मा ने बच्चों को शुभकामनाएं देते उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. प्लस टू मनोहर उच्च विद्यालय के केंद्राधीक्षक प्रवीण कुमार प्रिंस ने बताया कि परीक्षा में सफल छात्राओं को समारोह आयोजित कर पुरस्कृत किया जायेगा. वहीं दूसरे केंद्राधीक्षक प्रभात रंजन ने परीक्षा के सफल आयोजन के लिए पुलिस बल, स्काउट गाइड, एनसीसी कैडेट्स, अभिभावक, शिक्षक शिक्षिका एवं ग्रामीणों के प्रति कृतज्ञता प्रकट की. परीक्षा के सफल संचालन में मुख्य संरक्षक रमण कुमार वर्मा, अध्यक्ष अवनीश कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष राजकिशोर वर्मा, सचिव अमित कुमार, उपसचिव प्रवीण कुमार प्रिंस, प्रवक्ता ललिकांत कुमार, कोषाध्यक्ष प्रभात कुमार आनंद, अंकेक्षक प्रमोद कुमार यादव, कार्यकारिणी सदस्य बिट्टू कुमार, जीवन कुमार, संजय कुमार, सदस्य हिमांशु प्रणव, विकाश कुमार, अभिमन्यु कुमार, मो जफीरुद्दीन, मो फारूक आजम, सुशील कुमार सुमन, नवशांत आनंद, सुशील कुमार, सुभाष चंद्र सिंह, नवल किशोर सिंह, राजकुमार सिंह, मन्नू कुमार, वकील कुमार, रतन कुमार, दीपक कुमार, दुर्गेश कुमार, विकास कुमार सहित अन्य का पूर्ण सहयोग मिला. फोटो – सहरसा 13 – परीक्षा का जायजा लेते अध्यक्ष व वीक्षक.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें