26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2025 में एनडीए की बने सरकार, हो जाएं तैयार : संतोष कुशवाहा

जेडीयू संयुक्त कार्यकारिणी की हुई बैठक

जिला और महानगर जेडीयू संयुक्त कार्यकारिणी की हुई बैठक पूर्णिया. रविवार को अनुपलाल मेहता स्मृति भवन में आयोजित जिला और महानगर जदयू कार्यकारिणी की संयुक्त बैठक में 2025 में नीतीश कुमार के नेतृत्व में फिर से बिहार में एनडीए सरकार बनाने का संकल्प दोहराया गया. नेताओं ने पार्टी के कार्यकर्ताओं से अभी से चुनाव की तैयारी में जुट जाने की अपील की. इस मौके पर पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने कहा कि बीते लोकसभा चुनाव परिणाम से सबक लेने की जरूरत है और उसी के अनुरूप कार्य करने की जरूरत है ताकि, विधानसभा चुनाव में एनडीए सभी सीटें जीतें और नीतीश जी के नेतृत्व में सरकार बने. कुशवाहा ने कहा कि पार्टी पदाधिकारी पंचायतों में प्रवास करें. बूथ कमेटी का निर्माण करें जिसमे सभी तबके की भागीदारी हो. बूथ स्तर पर मजबूत होकर ही लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार सिंह और संचालन महानगर अध्यक्ष अविनाश सिंह ने किया. प्रमंडलीय संगठन प्रभारी सुनील पटेल ने कहा कि पंचायत स्तर पर संगठन को मजबूत करने की जरूरत है. कहा कि प्रखण्ड स्तर के पदाधिकारी को पंचायत की और जिला स्तर के पदाधिकारी को प्रखंड का प्रभारी बनाइये और सभी प्रकोष्ठों को क्रियाशील बनाने की आवश्यकता है. उन्होंने प्रखंड स्तरीय प्रकोष्ठों और प्रखण्ड कमेटी के बीच समन्वय की जरूरत बताते हुए कहा कि अगर लक्ष्य 2025 है तो मतभेदों को भुलाकर सामूहिक प्रयास करना होगा. पूर्व विधायक सबा जफर ने कहा कि संगठन के स्तर पर हम निश्चित रूप से मजबूत हैं लेकिन और बेहतर करने की जरूरत है. पार्टी के प्रदेश सचिव नीलू सिंह पटेल ने कहा कि जिला से पंचायत की ओर बढिए,बूथ को मजबूत कीजिए, 2025 में जीत तय है. इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश कुमार, हरि प्रसाद मण्डल, रीता चौधरी, नवल किशोर यादव, राजकुमार गुप्ता, रमेश मेहता, राजू मण्डल, उपेंद्र सिंह, प्रदीप मेहता, किशोर कुमार सिंह, चन्दन पटेल आदि मौजूद थे. फोटो- 27 पूर्णिया 29- बैठक को संबोधित करते पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा एवं अन्य नेता.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें