गया. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन व मगध स्त्री रोग संगठन की ओर से “आओ गांव चलें ” कार्यक्रम के तहत डोभी के बजौरा गांव में रविवार को बहुउद्देशीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. सुबह से एक बजे तक शिविर में मरीजों को देखा गया. शिविर का उद्घाटन आइएमए के प्रदेश अध्यक्ष डॉ एएन राय ने किया. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि “आओ गांव चले ” कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढ़ाना है. इसके तहत डॉक्टरों की टीम गांवों में जाकर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन जागरूकता, बीमारियों की पहचान के साथ मुफ्त चिकित्सा परामर्श व आवश्यक दवाएं भी लोगों को दी जाती हैं. आइएमए गया के अध्यक्ष डॉ चौधरी लक्ष्मी नारायण ने कहा कि डॉ अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में 310 स्थानीय लोगों ने विभिन्न स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया है. शिविर में आये सभी वयस्क मरीजों के मधुमेह की जांच की गयी. जरूरत के अनुसार मरीजों को दवा भी दी गयी. इस दौरान महिलाओं के बीच सर्वाइकल कैंसर के बचाव के लिए केंद्र सरकार के की ओर से अनुमोदित नौ से चौदह साल में दो डोज और पंद्रह से छब्बीस के बीच तीन डोज सर्वावैक वैक्सीन देने की सलाह दी गयी. एनीमिया, मासिक धर्म से संबंधित समस्याओं से निवारण के बारे में महिलाओं को सलाह दिया गया. इस मौके पर डॉ डीके सहाय, आइएमए उपाध्यक्ष डॉ एके सिंह, सचिव डॉ आरके चंदेल, डॉ रामाधार तिवारी, डॉ रतन कुमार, डॉ रामसेवक सिंह, डॉ विश्वविजय सिंह, डॉ पूनम सहाय, डॉ दीनानाथ कुमार, डॉ पूर्णेंदु शेखर, डॉ आशीष प्रसाद, डॉ ऋषिकेश कुमार, डॉ अनुपम चौरसिया, डॉ चंद्र किरण, डॉ संदीप कुमार सिन्हा, डॉ प्रसन्ना, डॉ अपर्णा आदि ने मरीजों को सेवा दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है