पीरीबाजार. स्थानीय थाना परिसर में रविवार को दिवाली, काली पूजा व छठ पूजा को लेकर थानाध्यक्ष नीरज कुमार व सहायक थानाध्यक्ष उमेश कुमार की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में काली पूजा समिति के सदस्य, क्षेत्र के जनप्रतिनिधि को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी नीरज कुमार ने कहा कि किसी भी कार्यक्रम के लिए जिला एसडीओ से स्वीकृति लेनी होगी. साथ ही पूजा समिति के सदस्यों को निर्देश दिया गया कि शांति पूर्वक काली पूजा का आयोजन करें, भोजपुरी गानों पर पूर्णरूप से प्रतिबंध रहेगी. साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष ने कहा कि पुलिस की पैनी नजर रहती है. साथ ही उपस्थित लोगों से क्षेत्र के सभी छठ घाटों के बारे में जानकारी ली गयी. मौके पर सूर्यगढ़ा प्रखंड निलेश कुमार, बरियापुर सरपंच मदन मंडल, महेशपुर के सरपंच वाल्मीकि पंडित, खैरा काली पूजा समिति के सदस्य शुभम कुमार, शंकर कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है