भाजयुमो रमकंडा मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश यादव की अध्यक्षता में विधानसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं की एक बैठक मंडल कार्यालय में हुई. मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सोशल मीडिया संयोजक सह झारखंड चुनाव सह प्रभारी विशाल त्रिवेदी ने कहा कि झारखंड में डबल इंजन की सरकार से ही विकास संभव है. भाजपा सरकार आने के साथ ही झारखंड में स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार का दरवाजा खुलेगा. उन्होंने कहा कि झामुमो मंत्री मिथलेश ठाकुर ने गढ़वा विधानसभा क्षेत्र सहित पूरे झारखंड में पांच साल तक लूट का कारोबार चलाया है, जनता त्राहि-त्राहि कर रही है. लेकिन युवा ऐसे भ्रष्ट मंत्री व विधायक को सत्ता से उखाड़ फेंकने के लिए तैयार हैं. झामुमो सरकार ने रोजगार एवं बेरोजगारी भत्ता देने के नाम पर युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है. उन्होंने कहा कि मोदी सरकारी की योजनाओं का लाभ आम जनता को मिल रहा है.
उपस्थित लोग : मौके पर भाजयुमो जिला मंत्री संजय जायसवाल, भाजपा महामंत्री राजू सिन्हा, अवधेश प्रसाद, प्रेमनाथ यादव, मंटु दुबे, छोटू यादव, मोहन केशरी, छोटेलाल अग्रवाल, अमित मुंडा व सत्येंद्र यादव सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है