15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी का विरोध करने पर रामजी बारी की हुई थी हत्या

गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के सादिकपुर में चोरी का विरोध करने पर रामजी प्रसाद की गला दबाकर हत्या कर दी गयी थी.जिसमे पुलिस ने पांच अपराधियो को गिरफ्तार किया हैं.बताया जाता हैं कि सात अक्टूबर की रात्रि रामजी प्रसाद बारी घर से 700 मीटर दूर अपने बथान में सोये हुए थे.जहां रात्रि में कुछ अपराधी उनके चापाकल सहित अन्य समानो की चोरी कर रहे थे. उन्होंने सभी को देख लिया और इसका विरोध किया .जिसके बाद बचने के लिए अपराधियो ने रामजी प्रसाद बारी की गला दबाकर हत्या कर दी थी

संवाददाता, सीवान. गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र के सादिकपुर में चोरी का विरोध करने पर रामजी प्रसाद की गला दबाकर हत्या कर दी गयी थी.जिसमे पुलिस ने पांच अपराधियो को गिरफ्तार किया हैं.बताया जाता हैं कि सात अक्टूबर की रात्रि रामजी प्रसाद बारी घर से 700 मीटर दूर अपने बथान में सोये हुए थे.जहां रात्रि में कुछ अपराधी उनके चापाकल सहित अन्य समानो की चोरी कर रहे थे. उन्होंने सभी को देख लिया और इसका विरोध किया .जिसके बाद बचने के लिए अपराधियो ने रामजी प्रसाद बारी की गला दबाकर हत्या कर दी थी.जिसमे परिजनों द्वारा कांड संख्या 235 /24 दर्ज किया गया था.जिसकी अनुसंधान पुलिस कर रही थी.शनिवार को सूचना मिली कि मृतक का मोबाइल और घटना में प्रयोग की गयी बाइक के साथ तीन युवक आ रहे हैं.जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर तीन लोगों को गिरफ्तार कर किया.जहां उनके निशानदेही पर जामो थाना क्षेत्र के बरौहाकोठी गांव में छापेमारी कर घटना में शामिल अन्य दो और को गिरफ्तार कर लिया गया.पूछताछ में सभी ने घटना को स्वीकार किया है. गिरफ्तार अपराधियो में जीबी नगर थाना क्षेत्र के महमदपुर निवासी राहुल बाँसफोर, कारण बाँसफोर, जामो थाना क्षेत्र के बरौहाकोठी गांव निवासी सुलतान बांसफोर, जैकी बांसफोर और आंदर थाना क्षेत्र के खेड़ाय गांव निवासी राजन बांसफोर शामिल हैं. जिसे रविवार को जेल भेज दिया गया. किसी ने पकड़ा था पैर तो किसी ने पकड़ा था हाथ इधर पुलिसिया पूछताछ में गिरफ्तार सभी अपराधियों ने बताया कि जब उन्होंने हम लोगों को चोरी करते हुए देख लिया और पहचान लिया. तब हम लोगों ने उन्हें मौत घाट उतार दिया .जिसमें हम सभी चार ने उनके दो पैर, दो हाथ पकड़ लिया था. जिसमें एक ने उन्हें गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया. बोले जिम्मेवार प्रशिक्षु डीएसपी आनंद कुमार सिंह ने बताया कि चोरी के प्रयास में हत्या हुई थी. जिसकी जांच चल रही थी.जहां घटना में शामिल पांच लोहा को गिरफ्तार किया गया हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें