नावकोठी. मंगल कलश सजाकर निकलीं ये भारत की देवियां, घर घर अलख जगाने पहुंची ये भारत की देवियां जैसी धार्मिक गीतों व राधे राधे, जय मां काली के नारों से बभनगामा का माहौल भक्तिमय हो गया.समाज,राज्य और राष्ट्र हित की कामना करते हुए भागवत कथा के आयोजन में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. बभनगामा काली पूजा समिति ने सात दिवसीय भागवत कथा की सफलता को लेकर रविवार को मंगल कलश शोभायात्रा निकाली. गाजे बाजे के साथ कुंवारी कन्याओं ने माथे पर कलश लेकर पूरे गांव का भ्रमण किया. परम पूज्य श्रद्धेय पंडित राज कुमार शास्त्री महाराज ने कहा कि कलश विश्व ब्रह्मांड का प्रतीक है.यह शांति का भी द्योतक है.भागवत कथा के आयोजन से वातावरण भक्तिमय हो जाता है.बभनगामा काली स्थान से प्रारंभ होकर यह शोभा यात्रा पूरे गांव का भ्रमण किया. मौके पर मेला प्रभारी अशोक प्रसाद सिंह,सचिव रामाआधार सिंह, कोषाध्यक्ष पिक्कू सिह, उपाध्यक्ष बुडुल सिंह, मेला कार्यक्रम अधिकारी गोपाल सिंह, मद्यपान रोकथाम अधिकारी नीरज सिंह, एवं मेला कोर कमिटी के अध्यक्ष राम प्रकाश सिंह, बुलन सिंह, भुटटू सिंह,मनोरंजन भारती,सुमन कुमार,मृत्युंजय सिंह,कन्हैया सिंह, ब्रजकिशोर झा भगत जी,सागर तांती, लूरो तांती,रामनंदन पंडित आदि ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है