26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्दोष को गिरफ्तार कर जेल भेजने के मामले में थानाध्यक्ष निलंबित

छौड़ादानो में शुक्रवार को नक्सल कांड के आरोपी झुन्ना मियां को गोली मार घायल करने के मामले में तीन निर्दोष आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजने को लेकर थानाध्यक्ष सरिता कुमारी को निलम्बित कर दिया गया.

मोतिहारी . छौड़ादानो में शुक्रवार को नक्सल कांड के आरोपी झुन्ना मियां को गोली मार घायल करने के मामले में तीन निर्दोष आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजने को लेकर थानाध्यक्ष सरिता कुमारी को निलम्बित कर दिया गया. एसपी ने बताया कि हत्याकांड में तीनों नामजद आरोपियों की संलिप्तता का साक्ष्य नहीं मिला था. पुरानी रंजिश में तीनों को आरोपित किया गया था. जांच में गोली कांड में तीनों की संलिप्तता सामने नही आयी, लेकिन प्राथमिकी के आधार पर थानाध्यक्ष ने गिरफ्तार तीनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. इसकी सूचना थानाध्यक्ष ने न तो रक्सौल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को दी, नहीं अपने किसी वरीय पदाधिकारी को इससे अवगत कराया. यह थानाध्यक्ष की लापरवाही है. इसको लेकर थानाध्यक्ष को निलम्बित कर दिया गया है. बताते चले कि दरपा पिपरा के झुन्ना मियां को छौड़ादानों में शुक्रवार को गोली मार घायल कर दिया गया था. परिजनों ने पुरानी रंजिश को लेकर कुछ लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें