12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोदाम में खड़ी ट्रक से नौ साै लीटर स्पिरिट बरामद, दो गिरफ्तार

रक्सौल में एक बार फिर भारी मात्रा में स्पिरिट बरामद हुआ है. हरैया स्थित सुगम ट्रांसपोर्ट के गोदाम में खड़ी ट्रक से स्पिरिट जब्त हुआ है.

मोतिहारी . रक्सौल में एक बार फिर भारी मात्रा में स्पिरिट बरामद हुआ है. हरैया स्थित सुगम ट्रांसपोर्ट के गोदाम में खड़ी ट्रक से स्पिरिट जब्त हुआ है. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि मेटल पॉलिस के साथ स्पिरिट लाया गया था. एसटीएफ की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर ट्रांसपोर्ट के गोदाम में छापेमारी की, जहां खड़ी ट्रक से स्पिरिट से भरा ट्राम बरामद हुआ. उन्होंने बताया कि मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में ट्रांसपोर्ट का कैशियर उत्तर प्रदेश मिर्जापुर का जितेंद्र कुमार सिंह व ट्रांसपोर्ट का ऑपरेशन मैनेजर हरियाणा हिसार भेड़िया थाने का भूप सिंह शामिल है. ट्रांसपोर्ट का मैनेजर नवीन सिंह भागने में सफल रहा. उन्होंने बताया कि ट्रक मुम्बई से मेटल पॉलिस लेकर रक्सौल आयी थी. उसी आड़ में स्पिरिट से भरा ट्राम छुपा कर रखा था. सामान का बिल्टी.पर मां कमख्या हार्डवेयर एंड पेंट दुकान का नाम लिखा हुआ है. उसी के जीएसटी व पते पर मेटल पॉलिस आया था. बताया कि यूनीमैक्स केमिकल कंपनी मुम्बई से सामान लेकर ट्रक रक्सौल पहुंचा था. एसआईटी की टीम उसके बैकवार्ड व फॉरवार्ड कनेक्शन को खंगाल रही है. बता दें कि रक्सौल में पिछले दिनों भी एक ट्रांसपोर्ट गोदाम से भारी मात्रा में स्पिरिट बरामद हुआ था. स्पिरिट के धंधेबाज भी पकड़े गये थे. एसपी ने बताया कि सभी ट्रांसपोर्ट के गोदाम पर पुलिस की नजर है. स्पिरिट का धंधा करने वालों की खोजबीन करने के लिए स्पेशल एसआईटी का गठन किया गया है. जो स्पिरिट धंधेबाजों की ठोह में लगी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें