दाउदनगर/गोह. गोह प्रखंड के उपहारा थाना क्षेत्र के हमीदनगर टोले बनरा गांव में पुलिस ने छापेमारी कर हथियारों के साथ एक शातिर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार शातिर की पहचान राम अयोध्या पासी के पुत्र रामदयाल शिकारी उर्फ रामदयाल पासी के रूप में हुई है. उसके घर से एक कट्टा, एक थर्नेट व दो कारतूस बरामद किया गया है. दाउदनगर एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने कार्रवाई से संबंधित जानकारी साझा की. उन्होंने बताया कि पैक्स चुनाव, गया जिलान्तर्गत उपचुनाव व झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए औरंगाबाद पुलिस द्वारा लगातार अवैध हथियार की बरामदगी के लिए अभियान चलाया जा रहा है. हाल ही में बंदेया थाने के बंदेया थाना कांड संख्या संख्या-86/24 में अवैध हथियार बरामद किया गया. गोह थाना कांड संख्या-242/22 के प्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया. इसी क्रम में 26 अक्तूबर की रात थानाध्यक्ष उपहारा को सूचना मिली कि हम्मीदनगर टोले बनरा गांव स्थित रामदयाल सिकारी उर्फ रामदयाल पासी अपने घर में अवैध हथियार रखे हुए हैं. उक्त सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई के लिए उक्त के घर में छापेमारी की गयी. रामदयाल सिकारी उर्फ रामदयाल पासी को गिरफ्तार किया गया. उसके घर से एक थर्नेट, एक कट्टा व दो कारतूस बरामद किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि उक्त शातिर के विरुद्ध उपहारा थाने में वर्ष 2023 में 17 जनवरी को कांड संख्या 5/23 के रूप में एक प्राथमिकी भी दर्ज की गयी थी. छापेमारी टीम में थानाध्यक्ष मनेश कुमार, एएसआइ चंदन सागर, महेश पासवान, अशोक पंडित, संजय यादव, निरंजन कुमार शर्मा, आशा कुमारी आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है