अमदाबाद. प्रखंड के बलरामपुर गांव स्थित कट्टा पुल के समीप सड़क हादसे में करीब 20 वर्षीय एक युवक की मौत हो गयी. आधा दर्जन से अधिक लोगों की घायल होने की बात बतायी जा रही है. इसमें से तीन लोगों का इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमदाबाद में चल रहा है. घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया है. बताया गया कि एक सीएनजी ऑटो व एक अन्य ऑटो को ओवरटेक करने के बाद पलट गयी. इसके बाद पीछे से आ रही ऑटो उससे बचने में सड़क के नीचे पलट गयी. जिस पर सवार पहाड़पुर पश्चिम टोला के रहने वाले शेख जाकिर का 20 वर्षीय पुत्र शेख सूरज की घटनास्थल पर मौत हो गयी. परिजनों ने बताया गया कि शेख सूरज अपनी बहन की शादी के लिए दिल्ली से मजदूरी कर घर लौट रहा था. तेज नारायणपुर स्टेशन से ऑटो पर बैठकर अपना घर पहाड़पुर पश्चिम टोला जा रहा था. इसी दौरान बलरामपुर गांव स्थित कट्टा पुल के पास एक पीछे से सीएनजी ऑटो ओवरटेक कर पलट गयी. इस समय पीछे से आ रहे एक अन्य ऑटो बचने में सड़क के निचे पलट गयी. मृतक शेख सूरज की मां का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था. परिजनों ने बताया कि शेख सूरज के बदौलत ही घर चल रहा था. शेख सूरज के बहन की शादी 13 नवंबर को होनी थी. इस घटना में सीटू चौधरी, सोनू कुमार व शेख मुबारक घायल हो गये. स्थानीय ग्रामीणों एवं परिजनों के सहयोग से घायलों की भर्ती प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में करायी गयी थी. जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को सदर अस्पताल कटिहार रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना मिलने पर मृतक शेख सूरज के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और उसे आनन-फनन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाए थे. जहां डॉक्टर द्वारा शेख सूरज को मृत घोषित कर दिया. मामले को लेकर अमदाबाद पुलिस प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में ले लिया है. कब्जे में लेकर पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है