11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने का लिया संकल्प

अफवाह फैलाने वालों को प्रशासन द्वारा बख्शा नहीं जाएगा

पसराहा. रविवार को पसराहा थाना में कालीपूजा, दीपावली एवं छठ पर्व को लेकर शांति समिति के बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास ने किया. बैठक में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि पूरे थाना क्षेत्र में काली पूजा का आयोजन कई जगहों पर होता है. इसको ध्यान में रखते हुए मेला क्षेत्र में प्रशासन की ओर से पुलिस मुस्तैद रहेगी. काली पूजा, दीपावली एवं लोक आस्था के पर्व छठ को लेकर विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए थाना अध्यक्ष ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग मिलजुलकर और पूरे सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व को मनाएं और विधि व्यवस्था बनाए रखने में प्रशासन की मदद करें. उन्होंने किसी भी प्रकार के अफवाह की जानकारी अविलंब प्रशासन को देने की बात करते हुए कहा कि अफवाह फैलाने वालों को प्रशासन द्वारा बख्शा नहीं जाएगा. लोक आस्था के पर्व छठ को लेकर बैठक में बोलते हुए उन्होंने कहा कि पूरे थाना क्षेत्र में दर्जनों जगहों पर तालाब,जलाशय एवं नदी के किनारे छठ पर्व मनाया जाता है. लेकिन जहां भी मुख्य घाट हैं तथा गहरे पानी जैसी समस्या है. वहां पर बेरिकेटिंग की व्यवस्था की जाएगी. उन घाटों पर प्रशासन की विशेष नजर भी रहेगी. उन्होंने छठ पूजा कमेटी से छठ घाटों पर रात भर बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित करने का आग्रह भी किया. बैठक में थानाध्यक्ष संजय कुमार विश्वास, एसआई गोविंद पांडे, एसआई रिक्की, एसआई बगेशर सिंह, मुन्सी रवि यादव सोहेव, एसआई मुन्ना कुमार, उपसरपंच प्रतिनिधि अंशु भारती, मकुनी सिंह, सीताराम यादव, बन्देहरा सरपंच प्रतिनिधि रणवीर यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें