23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैक मेंटेनर यूनियन ने मान्यता के लिए नामांकन भरा

ट्रैक मेंटेनर यूनियन के सदस्यों ने दिखायी एकजुटता

कटिहार. ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन ने एनएफआर में अपनी रेलवे मान्यता के लिए नामांकन भरा है. ऑल इंडिया रेलवे ट्रैक मेंटेनर यूनियन के कटिहार मंडल सचिव मदन कुमार ने जानकारी दी कि आगामी रेलवे में यूनियन की मान्यता के लिए गुरुवार को नॉर्थ फरोटियार रेलवे के हेडक्वार्टर मालीगांव में यूनियन मान्यता का पर्चा भर गया. एनफआर के पांचों मंडल से सैकड़ों की संख्या में मालीगांव पहुंच कर एआइआरटीयू को समर्थन दिया. ऑल इंडिया ट्रैक मेंटेनर के अधिकारियों ने एआइआरटीयू का नामांकन कराया. यूनियन के मंत्री किरण गौर ने वहां अपनी मुख्य मांगों को दोहराते हुए बताया कि रेलवे में समानता का अधिकार होना चाहिए. ट्रैक मेंटेनर और पॉइंट्समैन की प्रमोशन की प्रक्रिया बदलनी चाहिए. सभी विभागों में 8 घंटे की ड्यूटी सुनिश्चित की आवश्यकता है. आजादी के इतने लम्बे समय के बाद भी रेलवे में कनिष्ठ कर्मचारियों का शोषण आज भी जारी है. कटिहार मंडल से पहुंचे मंडल अध्यक्ष सुमन कुमार राय ने बताया कि इंजीनियरिंग विभाग में आज भी अंग्रेजों वाली सासन प्रणाली चल रही है. मंडल में कई प्रवर अभियंता 10-10 वर्षो से एक ही स्थान पर कार्यरत है. जिसके कारण अनियमितता और भ्रष्टाचार की संभावना रहती है. बताया कि इस विभाग में कार्यरत ट्रैक मेंटेनर को 4200 ग्रेड पे तक और महिलाओं को अन्य विभागों में ले जाने की आवश्यकता है. कटिहार मंडल से मालीगांव पहुंचे ब्रांच के अधिकारी सहरुल इस्लाम, मुजाहिर आलम, दीपू कु, समशेर अली, सहरयार, बाबुल कु यादव, अली हसन, इमरान आलम, नौशार, सनाउल, अफसार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें