15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाराहाट में रंगोली प्रतियोगिता के विजेता पुरस्कृत

पीरपैंती बाराहाट योगिबीर काॅलोनी स्थित मां संगीत सदन के निदेशक मुकेश आजाद के नेतृत्व में दीपावली के शुभ अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता हुई

पीरपैंती बाराहाट योगिबीर काॅलोनी स्थित मां संगीत सदन के निदेशक मुकेश आजाद के नेतृत्व में दीपावली के शुभ अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता हुई. उद्घाटन डॉ इंदु भूषण मिश्रा देवेंद, हरेराम निराला, डॉ योगेश कौशल, बीके लीला दीदी, सिकंदर पंडित, गुरुदेव साह, स्काउट के जिला प्रशिक्षक मुकेश आजाद व नंदकिशोर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर स्कूली बच्चे-बच्चियों ने एक से बढ़ कर एक आकर्षक रंगोली बनायी जिसे देख अतिथि प्रसन्न हो गये. सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान तनु व देवकी, द्वितीय स्वेच्छा व अपेक्षा व तृतीय प्रीतम प्रिया-खुशी नव्या को चुना गया. जूनियर वर्ग में हिमाद्री सुमन, मौसम ब्यूटी, सोनम तृतीय स्थान, उमंग व प्रभु की रंगोली को निर्णायक मंडली ने विजयी घोषित किया. विजेताओं को अतिथियों ने पुरस्कृत किया.

हत्याकांड का आरोपित गिरफ्तार

धनकुंड थानाक्षेत्र में हत्याकांड का आरोपित अरविंद यादव को रविवार को थानाक्षेत्र के झामर गांव से गुप्त सूचना पर गिरफ्तार किया गया. पीरपैंती पुलिस के अधिकारी व पुलिसबल ने गिरफ्तारी में सहयोग किया. धनकुंड पुलिस हत्याकांड के गिरफ्तार आरोपित को अपने साथ ले गयी.

ट्रेन से गिर कर अधेड़ घायल

पीरपैंती शिवनारणपुर से भोज खाकर ट्रेन से अपने घर हीरानंद जाने के क्रम में लक्ष्मीपुर-भोरंग हाल्ट पर गिरने से रामचंद्र राम का पुत्र प्रकाश राम घायल हो गया. आसपास के लोगों ने रविवार की रात करीब नौ बजे उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल पहुंचाया. डॉ नीरज राज की देखरेख में उसका इलाज किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि घायल की स्थिति खतरे से बाहर है. फिलहाल मरीज को ऑब्जर्वेशन पर रखा गया है.

किराना दुकान में लगी आग, लाखों की समाप्ति राख

पीरपैंती थानाक्षेत्र के दुलदुलिया गांव स्थित शिवकुमार की किराना दुकान में शनिवार को आधी रात के बाद अचानक आग लगने से लाखों का सामान राख हो गया. दुकानदार ने थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने बताया कि लगभग 1.30 बजे रात उसे दुकान के बगलगीर से मोबाइल पर सूचना मिलने पर जब दुकान पर पहुंचा, तो आग की लपटें निकल रही थी. सभी ने मिल जुलकर आग पर किसी तरह काबू पाया. लगभग 2-3 लाख का सामान आग की भेंट चढ़ गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें