17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गृह मंत्री की बातों को तवज्जो नहीं देती बंगाल की जनता : कुणाल

केंद्रीय गृह मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ अमित शाह ने रविवार को राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने तृणमूल पर 'सरकार प्रायोजित घुसपैठ' और भ्रष्टाचार में संलिप्त होने का आरोप लगाया. इतना ही नहीं, आरजी कर अस्पताल में एक जूनियर महिला डॉक्टर से दुष्कर्म व हत्या की घटना का जिक्र करते हुए यह भी आरोप लगाया कि बंगाल में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. वहीं, उनके इन आरोपों पर तृणमूल की ओर से भी पलटवार किया गया.

कोलकाता.

केंद्रीय गृह मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ अमित शाह ने रविवार को राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने तृणमूल पर ”सरकार प्रायोजित घुसपैठ” और भ्रष्टाचार में संलिप्त होने का आरोप लगाया. इतना ही नहीं, आरजी कर अस्पताल में एक जूनियर महिला डॉक्टर से दुष्कर्म व हत्या की घटना का जिक्र करते हुए यह भी आरोप लगाया कि बंगाल में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. वहीं, उनके इन आरोपों पर तृणमूल की ओर से भी पलटवार किया गया.

सत्तारूढ़ दल के पूर्व प्रदेश महासचिव कुणाल घोष ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की बातों को बंगाल की जनता तवज्जो नहीं देती है. वह जिस पद पर आसीन हैं, उसकी एक गरिमा है. अक्सर यह देखा गया है कि बंगाल दौरे के दौरान उनकी बातें एक केंद्रीय गृह मंत्री जैसी नहीं, बल्कि एक राजनीतिक नेता जैसी होती हैं. वह बंगाल में घुसपैठ को लेकर निशाना साध रहे हैं, लेकिन इससे उनके ही मंत्रालय की पोल खुल रही है. सीमाओं पर सुरक्षा का दायित्व जिस बल का होता है, वह केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन है. ऐसे में आरोपों की तमाम अंगुलियां उनपर ही उठ रही हैं.

भाजपा शासित राज्यों की स्थिति पर भी करें बात : तृणमूल

तृणमूल नेता कुणाल घोष ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर श्री शाह द्वारा लगाये आरोपों को लेकर कहा : भाजपा को भ्रष्टाचार को लेकर शायद ही कुछ कहना चाहिए. पहले उन्हें भाजपा शासित प्रदेशों में लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर बात करनी चाहिए. वे (भाजपा नेता) बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा की बात कर रहे हैं, लेकिन भाजपा शासित प्रदेशों में महिलाओं पर होने वाले अत्याचार को लेकर उनकी जुबान पर जैसे ताला लग जाता है. वह वर्ष 2021 में बंगाल में आये और भाजपा की जीत का दावा किया, लेकिन हुआ बिल्कुल विपरीत. वर्ष 2024 में भगवा दल का वही हाल रहा. अब वर्ष 2026 की बातें कर रहे हैं. असल में बंगाल में भाजपा की कोई दाल नहीं गलने वाली है. यहां के लोग उनकी असलियत से अच्छी तरह से वाकिफ हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें