गिरिडीह शहर के बरमसिया में स्थित श्री विश्वनाथ नर्सिंग होम में एक मरीज की मौत के बाद घंटों हंगामा होता रहा. सूचना पाकर पुलिस नर्सिंग होम पहुंची और मामले को शांत कराया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि देवरी प्रखंड के चतरो निवासी पंकज कुमार राय की तबूयत शनिवार को अचानक बिगड़ गयी और वह कमजोरी महसूस करने लगा. साथ ही चक्कर आने के कारण एक क्लिनिक में इलाज भी करवाया और स्लाईन भी चढ़ाया गया. स्थिति में सुधार नहीं हुई तो उसके परिजनों ने गिरिडीह के श्री विश्वनाथ नर्सिंग होम में भर्ती कराया. परिजनों का कहना है कि नर्सिंग होम के कर्मी के द्वारा देर रात 11 बजे बताया गया कि ब्लड की कमी है. मात्र 2.9 ग्राम ब्लड होने की बात कही गयी और कहा गया कि ब्लड का इंतेजाम करें. रात में ही दो यूनिट ब्लड की व्यवस्था की गयी. इसके बाद रविवार को भी एक यूनिट ब्लड दिया गया. बताया कि 24 घंटे के अंदर तीन यूनिट ब्लड चढ़ा दिया गया. श्री भूषण ने बताया कि 24 घंटे के अंदर तीन-तीन यूनिट ब्लड चढ़ा दी गयी और फिर अचानक बताया गया कि मरीज की मौत हो गयी है. परिजनों ने नर्सिंग होम के चिकित्सकों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. इधर श्री विश्वनाथ नर्सिंग होम के मालिक व डॉ एसके डोकानिया ने बताया कि ब्लड की कमी के कारण मरीज की मौत हुई है. मरीज को गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था और अभी बीमारी की जांच हो ही रही थी. ब्लड की कमी को देखते हुए दो यूनिट ब्लड चढ़ाया गया. उन्होंने कहा कि पूर्व में भी मरीज ने किसी अस्पताल में इलाज कराया है, लेकिन बात छिपायी जा रही है और न ही कागजात दिखाया जा रहा है. इधर खबर लिखे जाने तक दोनों पक्षों में बहस चल रही है और शांति व्यवस्था बहाल रखने के लिए पुलिस भी पहुंची हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है