16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आदर्श आचार संहिता का पालन करने हुए मनायें पर्व : एसडीओ

सुरक्षा. धनतेरस एवं काली पूजा के मद्देनजर नगर थाना परिसर में व्यवस्था संधारण को लेकर विचार-विमर्श

साहिबगंज. धनतेरस, काली पूजा के मद्देनजर नगर थाना परिसर में रविवार को सुरक्षा व विधि व्यवस्था के मद्देनजर एसडीओ अंगारनाथ स्वर्णकार व एसडीपीओ किशोर तिर्की के संयुक्त नेतृत्व में शांति समिति की बैठक हुई, जहां सदर सीओ बासुकीनाथ मौजूद थे. इसके अलावा शहर के कई पूर्व वार्ड पार्षद व शहरवासी उपस्थित थे. एसडीओ ने कहा कि आदर्श आचार संहिता का शत-प्रतिशत पालन करना हमलोग की पहली प्राथमिकता है. इसलिए आचार संहिता के नियम व निर्देश के अंतर्गत जुलूस को निकालना है. दिये गये समय का पालन करना सुनिश्चित करेंगे. उन्होंने कहा कि काली पूजा को आपसी मिल्लत व भाईचारे के साथ मनाना है. पंडालों में सीसीटीवी कैमरा को लगाना अनिवार्य होगा. आग से बचाव का भी इंतजाम करना है. उन्होंने बताया कि मनचलों व तंज कसने वालों पर पुलिस कार्रवाई करेगी. जुलूस के दौरान हुड़दंग करनेवाले लोगों पर पुलिस की पैनी नजर होगी. थाना प्रभारी अमित कुमार गुप्ता ने कहा कि विसर्जन के दौरान कोई भी ऐसे गाने जिससे किसी दूसरे धर्म या समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचे. वैसे गाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध होगा. कहा कि किसी भी धर्म समुदाय को लेकर सोशल मीडिया पर कोई भी आपत्तिजनक टिप्पणी न करें. मौके पर मौजूद लोगों ने अपनी अपनी परेशानियों को साझा करते हुए पदाधिकारी को अवगत कराया है. इसके अलावा छठ पूजा के मद्देनजर घाट की सफाई, बिजली की व्यवस्था के साथ-साथ गंदगी को हटाने के लिए नगर परिषद से मांग की है. छठ घाट पर बांस की बैरिकेडिंग की खास व्यवस्था करवाने के भी लोगों ने अधिकारियों से मांग की. अधिकारियों ने परेशानियों को दूर कराने का आश्वासन दिया. मौके पर सिटी मैनेजर बृजेश कुमार, एसआइ मुरली मनोहर सिंह, रेल थाना प्रभारी धनंजय कुमार सिंह, आरपीएफ एसआइ सबल कुमार, नित्यानंद गुप्ता, प्रिंस गुप्ता, अनवर अली, मो कलीमुद्दीन, रामजी ठाकुर, राजीव चौधरी, कमल महावर, कालिदास पाठक, उपेंद्र कुमार, विक्रम कुमार, मणि सिंह, पुटूस ओझा, सोनू गुप्ता, रमजान अली, सुनील सिन्हा, जय प्रकाश सिन्हा, गोपाल चोखानी व डोमा रमानी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें