बरहेट. थाना पुलिस ने बीते शनिवार को एक शख्स को हथियार एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी रविवार को बरहेट थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर बोरियो प्रभाग के इंस्पेक्टर नुनूदेव राय ने दी. बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति बाबूपुर के जेटके पुल के पास काले रंग की पल्सर बाइक में बैठकर मोबाइल पर किसी से बात कर रहा है तथा संदिग्ध लग रहा है. जिसके बाद थाना प्रभारी पवन कुमार, एसआइ अशोक कुमार सिंह, आरक्षी सुधीर दास, सादिक अली, शिष्टचरण मंडल आदि की गठित टीम ने जेटके पुल पहुंचकर उसे धर दबोचा. उसने अपनी पहचान पुरानी साहिबगंज निवासी अर्जुन सिंह उर्फ देवा के रूप में दी है. उसकी तलाशी लेने पर पुलिस को एक देसी कट्टा, 3 जिंदा कारतूस व केएफ 8 एमएम मिला. साथ ही पूछताछ में उसने बताया कि गत दिनों बरहेट यज्ञ मंदिर के समीप गुमानी नदी में हो रहे बालू उठाव को लेकर वह रंगदारी मांगने पहुंचा था, जहां उसने दो राउंड फायरिंग भी थी. देवा के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत थाना कांड संख्या 115/24 दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में साहिबगंज जेल भेज दिया गया है. इंस्पेक्टर ने बताया कि देवा हिस्ट्रीशीटर है. उसके विरुद्ध साहिबगंज, गोड्डा के अलावे बिहार के अलग-अलग थानों में करीब 10 मामले दर्ज हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है