रांची. महापर्व छठ से पहले शहर के सभी छठ घाटों को पूरी तरह से तैयार करने का आदेश प्रशासक संदीप सिंह ने दिया है. जारी आदेश में निगम के सभी सुपरवाइजर, जोनल सुपरवाइजरों को निर्देश दिया गया कि पांच नवंबर तक सभी घाट तैयार कर लें, ताकि श्रद्धालुओं को घाट आने के बाद किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.
72 छठ घाटों के लिए प्रभारी पदाधिकारी नियुक्त
प्रशासक ने शहर के प्रमुख 72 छठ घाटों की देखरेख व साफ-सफाई के लिए प्रभारी पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की है. इसके तहत एक-एक पदाधिकारियों को 13 घाटों की जिम्मेदारी दी गयी है. सभी को छठ घाटों की सफाई के साथ-साथ ग्रास कटिंग, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, पहुंच पथों की सफाई व खुले नालों को ढंकने की जिम्मेदारी दी गयी है.
दीपावली के बाद दूसरे चरण का अभियान
वर्तमान में छठ घाटों की सफाई के लिए नगर निगम द्वारा 400 कर्मियों को लगाया गया है. दीपावली तक यही मजदूर प्रतिदिन घाटों की सफाई करेंगे. इसके बाद काली पूजा के मूर्ति विसर्जन व पूजन सामग्री के विसर्जन को देखते हुए इन मजदूरों की संख्या बढ़ा दी जायेगी. ताकि तीन दिनों में सभी छठ घाटों में विसर्जित की गयी प्रतिमा व पूजन सामग्री का उठाव किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है