26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्नपुर : हड़ताल का समर्थन करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ वार्निंग लेटर जारी

हड़ताल के समर्थन में प्रचार करने वाले कर्मचारियों को प्रबंधन की ओर से वार्निंग लेटर जारी किया जा रहा है.

सेल आइएसपी में हड़ताल का समर्थन करने वाले कर्मचारियों को भेजा जा रहा पत्र बर्नपुर. सेल आइएसपी में हड़ताल का समर्थन कर रहे कर्मचारियों को प्रबंधन की ओर से वार्निंग लेटर जारी किया जा रहा है. बकाया एरियर भुगतान एवं बोनस के मुद्दे को लेकर इस्पात उद्योग में पांचों केंद्रीय श्रमिक संगठनों द्वारा आहूत हड़ताल को लेकर प्रचार करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ प्रबंधन सख्त रवैया अपना रहा है. हड़ताल के समर्थन में प्रचार करने वाले कर्मचारियों को प्रबंधन की ओर से वार्निंग लेटर जारी किया जा रहा है. सेल आइएसपी द्वारा अब तक 50 कर्मियों को चिह्नित कर वार्निंग लेटर जारी किये जाने की सूचना है. वहीं यह लेटर सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. आइएसपी कर्मी श्रीकांत प्रसाद साह को जारी किये गये पत्र में लिखा गया है कि यह पाया गया है कि 26 अक्तूबर को लगभग 10:30 से 11:00 बजे तक उन्होंने आइएसपी प्लांट परिसर के भीतर एक मोटरसाइकिल रैली में हिस्सा लिया है. जिसमें अनुचित व्यवहार प्रदर्शित किया गया है और दूसरों को काम बंद करने के लिए उकसाया गया है. उपरोक्त कृत्य कंपनी के प्रमाणित स्थायी आदेशों के खंड 25 ( 8), ( 16) और (24) के अनुसार कदाचार माना जाता है. जिसमें कार्यस्थल से फरार होना, कार्य पर लागू कानून या नियमों के प्रावधानों का उल्लंघन करते हुए दूसरों को हड़ताल करने के लिए उकसाना, प्रबंधन की अनुमति के बिना कार्य परिसर में बैठकें आयोजित करना शामिल है.उन्हें इस प्रकार की गतिविधियों में हिस्सा लेने से बचने की चेतावनी दी जाती है. ऐसा न करने पर प्रबंधन द्वारा इसे गंभीरता से लिया जायेगा और अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें