आसनसोल. देवघर(झारखंड) जिले के चित्रा थाना अंतर्गत आसनबनी गांव के निवासी नकुल मंडल के अपहरण के मामले में पुलिस को जो जानकारी मिली, वह हैरान करने वाली है. कांड के सरगना आसनसोल साउथ थाना क्षेत्र के धेमोमेन इलाके का निवासी व इसीएल का सुरक्षा गार्ड मेहताब आलम ने खुलासा किया कि उसने पुलिस अधिकारी बनकर झारखंड के कई जगहों पर छापेमारी की है. इसीएल के सुरक्षा गार्ड की वर्दी खाकी है और पुलिस की वर्दी भी खाकी है. बस कंधे पर दो स्टार लगाकर वह पुलिस सब इंस्पेक्टर बनकर छापेमारी कर देता था. जहां-जहां उसने छापेमारी की है, उसकी जांच पुलिस कर रही है. झारखंड पुलिस को इसकी कोई जानकारी नहीं है, क्योंकि अब तक मेहताब के खिलाफ झारखंड में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है. इस जानकारी के बाद झारखंड पुलिस भी इस मामले में जांच कर सकती है. नकुल अपहरणकांड में जामताड़ा गैंग ने इस कार्य का दायित्व उसे दिया था. वह इस अपहरणकांड को लीड कर रहा था. फिलहाल वह अपने चार साथियों के साथ पुलिस रिमांड में है. कांड में शामिल जामताड़ा के दो आरोपी और इस कांड का मास्टरप्लान तैयार करनेवाला आरोपी फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. गौरतलब है कि देवघर के नकुल का अपहरण आसनसोल साउथ थाना क्षेत्र इलाके से हुआ था. अपहरण की शिकायत मिलने के आठ घंटे के अंदर ही पुलिस ने नकुल को बरामद कर लिया. अपहर्ताओं ने 25 लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी. घटकर राशि 10 लाख रुपये पर आ गयी थी. पैसे मिलने में हो रही देरी व पुलिस की नाकाबंदी देख अपहर्ता डर गये और नकुल को छोड़ दिया. हालांकि एक समय ऐसा आया जब पैसा नहीं मिलने पर नकुल को मारने का भी प्लान तैयार हुआ था. लेकिन गैंग में कुछ लोग इससे असहमत थे, जिसके कारण नकुल की जान बच गयी. इस कांड का प्लान एक व्यक्ति ने बनाया और उसने इस काम के लिए जामताड़ा के दो युवकों को दायित्व दिया था. जामताड़ा के युवकों ने आसनसोल में कांड को अंजाम देने के लिए मेहताब आलम को दायित्व दिया. जिसके बाद यहां मेहताब ने अपनी टीम तैयार की. मेहताब और उसके एक सहयोगी के साथ जामताड़ा के दो युवकों ने मिलकर अपहरण किया और मेहताब की टीम उसे एक सुनसान घर में ले गयी. मेहताब की पूरा टीम पकड़ी गयी है. जामताड़ा के दोनों युवकों के पकड़े जाने के बाद बड़ा खुलासा होगा. इस बीच मेहताब के नये कांड की जानकारी सामने आई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है