22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभाएं नहीं, घर-घर जन संपर्क अभियान चला रही टीएमसी

त्योहार के माहौल में चुनाव प्रचार के लिए तृणमूल बड़ी जनसभाओं के आयोजन का रुख नहीं कर रही है, बल्कि प्रचार के लिए मतदाताओं के घरों में जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है.

कोलकाता. 13 नवंबर को राज्य की छह विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस की ओर से अलग रणनीति अपना कर प्रचार किया जा रहा है. कालीपूजा व दीपावली में ज्यादा दिन नहीं बचे हैं. त्योहार के माहौल में चुनाव प्रचार के लिए तृणमूल बड़ी जनसभाओं के आयोजन का रुख नहीं कर रही है, बल्कि प्रचार के लिए मतदाताओं के घरों में जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. यानी लोगों के घर-घर जाकर प्रचार किया जा रहा है. इतना ही नहीं, नुक्कड़ सभाओं के आयोजन पर भी जोर दिया जा रहा है. ब्लॉक स्तर के नेताओं व कार्यकर्ताओं की मदद से लोगों के घरों में भी बैठकों का आयोजन किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि प्रचार और जनसंपर्क अभियान के जरिये लोगों की समस्याओं को सुना जा रहा है. साथ ही उन समस्याओं को संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के तृणमूल उम्मीदवारों को भी अवगत कराया जा रहा है. तृणमूल की ओर से उत्तर 24 परगना जिले की नैहाटी सीट से सनत दे और हाड़ोवा सीट से शेख रबिउल इस्लाम को उम्मीदवार बनाया गया है. बांकुड़ा की तालडांगरा सीट से फाल्गुनी सिंहबाबू, अलीपुरदुआर की मदारीहाट (एसटी) सीट से जय प्रकाश टोप्पो, पश्चिम मेदिनीपुर सीट से सुजय हाजरा व कूचबिहार की सिताई सीट से संगीता राय को चुनावी मैदान में उतारा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें