-एक्शन मोड में कॉलेज प्रशासन-आरबीटीएस गवर्नमेंट होम्यो मेडिकल कॉलेज का मामला
-यूजीसी के आदेश पर शुरू की गयी है जांच-सीनियर ने कई नंबरों से फोन कर जूनियर को दी धमकी-पीड़ित छात्र ने एंटी रैगिंग सेल में की थी शिकायत
मुजफ्फरपुर.
राय बहादुर टुनकी साह गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में रैगिंग के मामले में कॉलेज प्रशासन एक्शन माेड में है. सीनियर के बार-बार परेशान करने व अलग-अलग नंबर से फोन कर धमकी देने पर जूनियर छात्र ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के एंटी रैगिंग सेल से शिकायत की है. छात्र की ओर से न्याय की गुहार लगाने पर यूजीसी के एंटी रैगिंग सेल ने साक्ष्यों के आधार पर कॉलेज के प्राचार्य को इस मामले से अवगत कराया था. साथ ही रैगिंग के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने और एंटी रैगिंग कमेटी से जांच करा रिपोर्ट भेजने को कहा था. इसके बाद कॉलेज में गठित एंटी रैगिंग सेल ने अपने स्तर से भी जांच शुरू की है. सेल की बैठक भी बुलायी है. इस बैठक में पुलिस व प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ ही एनजीओ व अन्य सेक्टर से भी शामिल सदस्यों को शामिल होने को कहा है.कॉलेज के प्राचार्य डाॅ कुमार रवींद्र सिंह ने बताया कि यूजीसी की ओर से रैगिंग होने की जानकारी मिलने के बाद कॉलेज के एंटी रैगिंग सेल ने मामले को गंभीरता से लिया है. सेल इसे देख रहा है. दोष साबित होने पर आरोपित छात्र के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है