26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सस्ती एलईडी लाइटें बेचने के नाम पर ठगी

इसका खुलासा होने पर कोलकाता पुलिस की तरफ से लोगों को सतर्क किया जा रहा है.

कोलकाता. कालीपूजा व दीपावली के दौरान फर्जी वेबसाइट बना कर ऑनलाइन सस्ती एलईडी लाइटें व ग्रीन पटाखे उपलब्ध कराने का लालच देकर साइबर ठग लोगों से मोटी रकम ऐंठने की फिराक में हैं. इसका खुलासा होने पर कोलकाता पुलिस की तरफ से लोगों को सतर्क किया जा रहा है. लालबाजार सूत्र बताते हैं कि दिवाली से पहले ऑनलाइन होम डिलिवरी के चक्कर में अगर आप सस्ते पटाखे या एलईडी लाइटें खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो सावधान हो जायें. इसके चक्कर में आपके बैंक खाते से मोटी रकम गायब हो सकती है. दिवाली की खरीदारी के लिए ऑनलाइन भुगतान करने पर भी लोग साइबर ठगी के शिकार हो सकते हैं. बताया जा रहा है कि कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा ने हाल ही में कालीपूजा के आयोजकों के साथ समन्वय बैठक के दौरान दिवाली से पहले साइबर धोखाधड़ी के प्रति लोगों को आगाह किया था. पुलिस कमिश्नर ने कहा था कि अगर ठगी में फंस कर पैसे गंवा देते हैं, तो तुरंत उस मामले की सूचना पुलिस को दें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें