26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार

हुगली ग्रामीण पुलिस ने मानव तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए उसके तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है.

हुगली ग्रामीण पुलिस को मिली सफलता प्रतिनिधि, हुगली हुगली ग्रामीण पुलिस ने मानव तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए उसके तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है. इन पर किशोरियों और युवतियों की तस्करी करने का आरोप है. यह जानकारी हुगली जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कामनाशीष सेन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. मौके पर एडिशनल एसपी (ग्रामीण) कृषाणु राय, डीएसपी (हेडक्वार्टर) अग्निश्वर चौधरी, तारकेश्वर थाना प्रभारी तन्मय बाग, केस के जांच अधिकारी सब-इंस्पेक्टर मनोरंजन मंडल भी उपस्थित थे. एसपी ने बताया कि यह गिरोह विशेष रूप से किशोरियों को निशाना बनाता था. ये सोशल मीडिया पर फर्जी आइडी बना लड़कियों को प्रेम के जाल में फंसाते और फिर तस्करी की दलदल में धकेल देते है. इनकी करतूतों का तब खुलासा हुआ, जब 15 वर्षीय एक किशोरी के परिजनों ने 13 जुलाई को तारकेश्वर थाने में शिकायत दर्ज करायी. पीड़ित परिवार ने बताया कि उनकी बेटी नौ जुलाई को अचानक लापता हो गयी. इसके बाद मामले की जांच की जिम्मेदारी सब-इंस्पेक्टर मनोरंजन मंडल को सौंपी गयी. प्रारंभिक जांच में पता चला कि राहुल नाम का एक युवक किशोरी को शादी का झांसा देकर बिहार के पूर्वी चंपारण में एक ऑर्केस्ट्रा में बेच दिया है. इसके बाद पुलिस ने बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के चिरैया थाना एवं मोतिहारी चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के सहयोग से 19 जुलाई को किशोरी को सुरक्षित बचा लिया . किशोरी के रेस्क्यू के बाद कई चौंकाने वाले खुलासे हुए. पता चला कि वह हावड़ा स्टेशन पर ताहिर अली मोल्ला नामक एक युवक से मिलने गयी थी, जहां उसे राहुल नाम का एक अजनबी युवक मिला. राहुल उसे शादी का झांसा देकर बिहार ले गया और उसके साथ कई बार दुष्कर्म करने के बाद एक ऑर्केस्ट्रा में बेच दिया. जांच में जानकारी मिली कि आरोपी युवक का असली नाम मिजानुर मंडल उर्फ राहुल है, जो उत्तर 24 परगना जिले के अशोकनगर थाना क्षेत्र स्थित ईश्वरीगाछा सहरा क्षेत्र का निवासी है. शुरुआत में पुलिस के लिए अपराधियों का पता लगाना कठिन था, क्योंकि वे फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल का इस्तेमाल कर रहे थे. पुलिस ने इलेक्ट्रॉनिक ट्रैकिंग और साइबर एक्सपर्ट्स की मदद से सबसे पहले मिजानुर मंडल को दक्षिण 24 परगना के अशोकनगर से दबोचा. इस बीच पुलिस ने सात अगस्त को दक्षिण 24 परगना जिले के तालतला से मिजानुर के साथी ताहिर अली मोल्ला को भी गिरफ्तार कर लिया. उसके पकड़े जाने की खबर मिलने के बाद अन्य आरोपी नेपाल और बिहार में फरार हो गये. 25 अक्टूबर को पुलिस को सूचना मिली कि मिजानुर मंडल उर्फ राहुल सिंगूर में एक लड़की को लेकर आया है. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सिंगूर थाने और हुगली ग्रामीण जिला पुलिस के एसओजी सेल की सहायता से छापेमारी कर मुख्य आरोपी मिजानुर को पकड़ लिया. उससे पूछताछ में अन्य आरोपी श्रीराम राय का पता चला. वह तालतला में तस्करी का एजेंट था और नेपाल में अपना ठिकाना बनाए हुए था. इसके बाद उसे भी अरेस्ट कर लिया गया. गिरोह का सरगना नंदकिशोर कुमार बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के चिरैया थाना क्षेत्र का निवासी है. उसे नदिया जिले के माजदिया से दबोचा गया. पुलिस ने तीनों आरोपियों को चंदननगर कोर्ट में पेश किया, जहां जज ने उन्हें सात दिनों के लिए पुलिस रिमांड में भेजने का निर्देश दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें