संवाददाता, पटना राज्य में 2025 के विधानसभा चुनाव में 2010 की जीत का रिकॉर्ड तोड़ने के लक्ष्य के तहत जदयू अपने प्रकोष्ठों के माध्यम से अधिक- से -अधिक मतदाताओं तक पहुंचने की रणनीति पर काम कर रहा है. इसके तहत सभी प्रकोष्ठों के लिए राजनीतिक और सामाजिक कार्यक्रम तय किये जा रहे हैं. इसके साथ ही संगठन की सभी अनुषंगी इकाइयां भी अलग-अलग कार्यक्रम की रूपरेखा बनाने में जुटी हैं. बहुत जल्द कई कार्यक्रम शुरू होने वाले हैं. दूसरी तरफ, जदयू के राष्ट्रीय महासचिव मनीष कुमार वर्मा बिहार की यात्रा कर रहे हैं. इसका मकसद भी पार्टी का प्रचार-प्रसार और आमलोगों से सीधा संवाद कर पार्टी की तरफ आकर्षित करना है. सूत्रों की मानें तो फिलहाल 26 नवंबर को पटना के बापू सभागार में ‘भीम संसद’ आयाेजित होगा. इसके माध्यम से पार्टी नेता अब अनुसूचित जाति वर्ग के अधिकतम मतदाताओं तक पहुंचने की तैयारी कर रहे हैं. इसके साथ ही हाल ही में पार्टी में शामिल हुए वैश्य समुदाय के नेताओं और कार्यकर्ताओं की तरफ से भी विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाये जाने की चर्चा है. वहीं, पार्टी के लिए चुनाव प्रचार अभियान सहित सभी मोर्चों पर युवाओं और महिलाओं की अधिक भागीदारी सुनिश्चत करने की तैयारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है