विधानसभा चुनाव में नामांकन के लिए सिर्फ दो दिन शेष बचा है. लेकिन, अब भी धनबाद जिला के दो सीटों पर प्रत्याशियों को लेकर इंडिया गठबंधन एवं एनडीए के बीच संशय बरकरार है. कार्यकर्ता भी असमंजस में हैं. साथ ही दावेदारों की सांसें भी फूल रही है. इंडिया गठबंधन के दलों में हुए सीट बंटवारे के तहत धनबाद विधासभा सीट कांग्रेस पार्टी के खाता में गया है. इस सीट पर पिछले चुनाव में भी कांग्रेस ही लड़ी थी. लेकिन, कांग्रेस की तरफ से रविवार रात तक धनबाद सीट से प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गयी थी. जबकि मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल करने का अंतिम दिन है. यहां पर प्रत्याशियों के नाम को लेकर कयास लगते रहे. कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष अजय दुबे के अलावा धनबाद के पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल के नाम की चर्चा चल रही है. इसी तरह टुंडी सीट को ले कर एनडीए के अंदर संशय है. यह सीट भाजपा के खाता में जायेगा या आजसू के यह अब तक तय नहीं है. दोनों ही दलों की तरफ से यहां से चुनाव लड़ने की बात कही जा रही है. गठबंधन के बड़े नेता इस सीट पर चुप हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है