Dhanbad News: धनबाद-बोकारो मार्ग पर महुदा मोड़-तेलमच्चो बाजार के बीच डाउन पर रविवार तड़के अज्ञात वाहन की चपेट में आने से होटलकर्मी विनोद महतो (42) की मौत हो गयी. विनोद तेलमच्चो ब्रिज के समीप स्थित सूर्यकमल होटल में काम करता था. पता चला है कि वह महुदा मोड़ स्थित अपने किसी साथी से मिलने के लिए पैदल महुदा मोड़ जा रहा था. इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उसे कुचल दिया.
रांची के खेलगांव का रहने वाला था विनोद
सूचना पाकर महुदा थाना के एएसआई महेंद्र राम घटनास्थल पर पहुंचे और शव को उठाकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया. पुलिस ने घटना की सूचना विनोद के परिजनों को दी. मृतक रांची खेलगांव का रहने वाला था. उसकी पत्नी एक साल पूर्व मौत हो चुकी है. परिवार में दो पुत्र एवं एक पुत्री है. यह मूलत: सिमुलटांड़ (जयपुर) पुरुलिया का रहने वाला था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है