इस्ट जोन यूनिफेस्ट के लिए विवि ने शुरू की तैयारी, कमेटी का गठन
मुजफ्फरपुर .
पश्चिम बंगाल के सिस्टर निवेदिता विश्वविद्यालय में होने वाले इस्ट जोन यूनिफेस्ट में सहभागिता को लेकर बीआरएबीयू ने तैयारी शुरू कर दी है.विवि ने इस वर्ष बेहतर प्रदर्शन करने काे लेकर कार्ययोजना बनायी है. साथ ही विवि स्तर पर पदाधिकारियों की एक कमेटी गठित की है. कुलपति प्रो दिनेश चंद्र राय के निर्देश पर कुलसचिव डाॅ अपराजिता कृष्णा ने विवि की सांस्कृतिक कमेटी के गठन की अधिसूचना जारी की है. मैथिली विभागाध्यक्ष प्रो इंदुधर झा को कमेटी का समन्वयक बनाया है. वहीं सदस्य के रूप में अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ आलोक प्रताप सिंह, कुलसचिव डॉ अपराजिता कृष्णा, एमडीडीएम काॅलेज की संगीत विभागाध्यक्ष डाॅ स्वस्ति वर्मा, पीजी मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष प्रो रजनीश गुप्ता, डाॅ आरएमएलएस काॅलेज के दर्शनशास्त्र विभाग के डाॅ रमेश विश्वकर्मा, पीजी राजनीति विज्ञान विभाग के डाॅ अमर बहादुर शुक्ला, पीजी दर्शनशास्त्र विभाग की डाॅ पायोली को शामिल किया गया है.विवि की ओर से बताया गया कि यूनिफेस्ट के लिए इसबार रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया ऑनलाइन मोड में होगी. स्टूडेंट्स विवि की वेबसाइट पर जाकर अपना व्यक्तिगत विवरण दर्ज करेंगे. इसके बाद आवेदन की स्क्रीनिंग की जायेगी. साथ ही विश्वविद्यालय टीम के गठन को लेकर आयोजन किया जायेगा. यहां चयनित छात्र-छात्राएं इस्ट जोन यूनिफेस्ट में बिहार विवि का प्रतिनिधित्व करेंगे. इस आयोजन को लेकर बीआरएबीयू की ओर से कल्चरल कैलेंडर जारी होगा. सांस्कृतिक गतिविधियाें को बढ़ावा देने में भी टीम अहम भूमिका निभायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है