11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना में कारोबारी के पीछे-पीछे बेडरूम में घुसे अपराधी, आधी रात को गोलियों से छलनी करके मार डाला

Bihar News: पटना में दुकान बंद करके लौटे कारोबारी के पीछे कुछ बदमाश उनके बेडरूम में घुसे. गोलियों से छलनी करके मौत के घाट उतार दिया. जानिए मामला...

Bihar News: पटना में अपराधियों ने रविवार की देर रात को एक कारोबारी को घर में घुसकर गोलियों से छलनी कर दिया. मृतक मिठाई दुकान के मालिक थे और चांदी का भी कारोबार करते थे. पीरबहोर थाना क्षेत्र के बाकरगंज के इमामबाड़ा के पास अपराधियों ने उनके घर में घुसकर इस घटना को अंजाम दिया. मृतक 65 साल के अवधेश अग्रवाल हैं जो मूल रूप से आगरा के निवासी थे. खेतान मार्केट के पास एक मिठाई की दुकान है जिसके वो मालिक थे. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गयी.

आधी रात को कारोबारी की हत्या

पटना के बाकरगंज में अपराधियों ने एक मिठाई दुकान के मालिक को गोलियों से भून दिया. यह हत्या कारोबारी के घर में घुसकर की गयी. कारोबारी अवधेश अग्रवाल रविवार की रात मिठाई दुकान बंद करके करीब 11:30 बजे पीरबहोर थाना क्षेत्र के बाकरगंज के इमामबाड़ा के पास स्थित अपने घर पहुंचे थे. वो बेडरूम में थे और अचानक कुछ अपराधी उनके घर में घुस गए. अपराधियों को कारोबारी के वापस घर आने का ही इंतजार था. जैसे ही अवधेश अग्रवाल घर पहुंचे, उनकी हत्या कर दी गयी.

ALSO READ: Video: बिहार के इस जिले में लगातार मिल रहे मगरमच्छ, खेत को बनाया बसेरा, महाजाल में भी नहीं फंसा…

बेडरूम में घुसकर अपराधियों में मारी गोली

मिली जानकारी के अनुसार, अवधेश अग्रवाल पटना में अकेले ही रहते थे. खेतान मार्केट के पास उनकी मिठाई की दुकान है. वो चांदी का भी कारोबार करते थे. मिठाई दुकान बंद करने के बाद वह रविवार की रात को अपने घर आए थे और बेडरूम में जाते ही उनके पीछे कुछ अपराधी भी घुसे. उन्हें ताबड़तोड़ गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो देखा अवधेश अग्रवाल खून से लथपथ पड़े हैं.

खून से लथपथ कारोबारी को लेकर अस्पताल गए लोग

खून से लथपथ पड़े कारोबारी को लेकर लोग अस्पताल पहुंचे. पुलिस को इसकी जानकारी दी गयी. इधर डॉक्टरों ने कारोबारी को मृत घोषित कर दिया. पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया है. थानेदार ने बताया कि अपराधियों की पहचान की जा रही है. हत्या क्यों हुई, इसका भी पता लगाया जा रहा है.वहीं लोगों के बीच चर्चा है कि अवधेश अग्रवाल की हत्या चांदी के कारोबार में पैसे के लेन-देन को लेकर हो सकती है. वहीं हत्या करने का शक उनके ही परिचित पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें