12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bhaum Pradosh Vrat 2024: भौम प्रदोष के साथ कल मनाया जाएगा धनतेरस, होगा धन का लाभ

Bhaum Pradosh Vrat 2024: कार्तिक मास का पहला प्रदोष व्रत कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाएगा. यह तिथि 29 अक्टूबर 2024, मंगलवार को आएगी. मंगलवार के दिन होने के कारण इसे भौम प्रदोष व्रत कहा जाएगा.

Bhaum Pradosh Vrat 2024: कल भौम प्रदोष के साथ धनतेरस बड़े धूम धाम से मनाया जायेगा, धनतेरस कार्तिक माह के कृष्णपक्ष के त्रयोदशी को मनाया जाता है. इस त्योहार को कई नाम से जाना जाता है.धनतेरस को धनवंतरी दिवस,धन्वन्तरी जयंती तथा धनतेरस के नाम से से जाना जाता है.इस वर्ष यह त्योहार 29 अक्तूबर 2024 दिन मंगलवार को मनाया जायेगा.

इस दिन का मान्यता यह है इस दिन भगवान धनवंतरी समुन्द्र मंथन से अमृत कलश लेकर प्रगट हुए थे,जब समुंद्र का मंथन हुआ था उसमे बहुत सारे रत्न, आभूषण निकले थे उसी से माता लक्ष्मी तथा भगवान धनवंतरी हाथ में अमृत कलश लिए प्रगट हुए थे वही अमृत लोगो को कल्याण हेतु आर्युवेद में उपयोग किया गया जिसे लोग निरोग हुए.भगवान धनवंतरी प्रगट के समय पीतल का कलश हाथ में लेकर अवतरित हुए इसलिए इस दिन लोग अपने कल्याण के लिए बर्तन की खरीदारी करते है.

मान्यता यह भी है दिवाली की शुरूआत धनतेरस के दिन से आरंभ होता है और यह पांच दिन तक मनाया जाता है.इस दिन लक्ष्मी पूजा प्रदोष काल के दौरान करने से लक्ष्मी जी प्रसन्न होती है.धनतेरस के दिन स्थिर लगन में धनतेरस के पूजा करने से धन की प्राप्ति होती है भगवान धनवंतरी का पृथ्वी पर लोगो को निरोग तथा दीर्घायु एवं कल्याण के लिए अवतरित हुए थे.

धनतेरस मनाने का शास्त्रोक्त नियम

धनतेरस कार्तिक माह के कृष्णपक्ष के उदया व्यापिनी त्रयोदशी को मनाया जाता है.(उदयाव्यापनी)का मतलब यह होता है सूर्य का उदय त्रयोदशी में हो उसी दिन यह त्योहार मनाया जाता है.29 अक्तूबर 2024 मंगलवार को त्रयोदशी मिल रहा है.

धनतेरस का पूजा का शुभ मुहूर्त

त्रयोदशी तिथि का आरंभ 28 अक्तूबर 2024 दिन सोमवार सुबह 09:10 मिनट से .
त्रयोदशी तिथि का समाप्त 29 अक्तूबर 2024 दिन मंगलवार सुबह 10:49 मिनट तक.

महालक्ष्मी पूजन मुहूर्त

स्थिर लगन वृष संध्या 06 :11 मिनट से 08 :15 मिनट तक रहेगा

चौघडिया मुहूर्त

लाभ : सुबह 10:09 से 11:33 सुबह.
अमृत : सुबह 11:33 से 12:57 दोपहर.
शुभ : दोपहर 02 :22 से 03 :46 दोपहर.

धनतेरस के दिन क्या खरीदे ?

इस दिन पीतल धातु से बने वस्तु की खरीदारी किया जाता है मान्यता यह है भगवन धनवंतरी जब प्रगट हुए थे उनके हाथ में पीतल का अमृत भरे कलश था इसलिए पीतल की खरीदारी करते है. पीतल के धातु में खाना खाने तथा पानी पीने से शरीर में रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ जाता है वयोक्ति स्वस्थ्य रहता है .

धनतेरस के दिन क्या नहीं खरीदे ?

धनतेरस के दिन लोहा ,टीना ,स्टील,अलमुनियम का खरीदारी नहीं करें,भूलकर भी सीसा के वस्तु का खरीदारी नहीं करें यह राहु के कारक होता है, सीसा खरीदने से परिवार में परेशानी बढ़ जाती है.

धनतेरस पर करें यह उपाय

धनतेरस के दिन गाय की पूजा करने से स्वस्थ्य ठीक रहता है.गाय को हिन्दू धर्म में माता का प्रतिक माना जाता है, धनतेरस के दिन गाय को रोटी खिलाएं. शमी के पेड़ का पूजन करें.इस दिन कोई पड़ोसी में बीमार हो उसको दावा खरीदकर देने से आपका तथा आपके परिवार के रोग नाश होगा.

जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें